न्यूज वाणी ब्यूरो
मौदहा/हमीरपुर। नगर पालिका आये दिन अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों की गरीबी का मजाक उडा रही है और नगर पालिका अधिकारियों को मात्र कोतवाली के सामने का ही अतिक्रमण दिखाई देता है। जबकि जहां पर वास्तविक अतिक्रमण है वहां पर शायद अतिक्रमण हटाने का काम नहीं किया जा रहा है। सब्जी विक्रेताओं को कोतवाली गेट के सामने से तो हटा दिया गया है।और सब्जी विक्रेताओं को कोतवाली के निकट ही काठी पीरबाबा के ग्राउंड में सब्जी बेचने के लिए कहा गया है।जिसका सब्जी विक्रेता अमल भी कर रहे हैं।लेकिन सबसे मजेदार बात तो यह है कि नगरपालिका द्वारा बनवाया गया शौचालय सब्जी विक्रेताओं ने अपने कब्जे में कर लिया है और शौचालय पर बाकायदा पर्दा डालकर बंद कर शौचालय के बाहर सब्जी बेची जा रही है। इस सम्बंध में सब्जी विक्रेता से बात करने पर बताया गया है कि शौचालय से दुर्गंध आने के कारण बंद कर दिया गया है।