– साढ़े बाबा के दरबार में आज होगा विशाल भण्डारा
न्यूज वाणी ब्यूरो
मौदहा/हमीरपुर। विकास खंड क्षेत्र के रोहारी गांव स्थित प्रसिद्ध सांढे बाबा दरबार में 17 जनवरी से चल रही श्रीमद् भागवत कथा के आज अंतिम दिन भगवताचार्य पंडित प्रदीप कृष्ण जी महाराज (कानपुर) ने अपनी मधुर वाणी से सुदामा चरित्र की बडी ही सुंदर कथा का भक्तों को रसपान कराया। पावन कथा को सुनकर सभी श्रोता भाव विभोर हो गए। इस कथा को सुनने के लिए दरबार में श्रोत्राओं की खासी भीड़ रही।
भगवताचार्य ने श्रोताओं को बताया कि सुदामा गरीब नही थे बल्कि उनकी गृहस्थी गरीब थी। सुदामा हर रोज सिर्फ पांच घरों में भिक्षा मांगते थे। भिक्षा मिलती तो ठीक नही तो वह वापस ही लौट जाते थे। भगवताचार्य ने सुदामा चरित्र के साथ ही परिक्षित मोक्ष की कथा भी भक्तों को श्रवण कराई।भगवताचार्य ने सुदामा जी की पावन कथा श्रवण कराने के बाद दत्रात्रेय महाराज के 24 गुरुओं की कथा सुनाई। बताया कि दिक्षा गुरु एक होता है लेकिन शिक्षा गुरू अनेक होते हैं। गुरु का अर्थ है गु माने अंधकार रु माने प्रकाश। सच्चा गुरु वही है जो अंधकार की ओर से प्रकाश की एक नई किरण दिखा दे। वही सच्चा गुरु है। चैबीस गुरुओं की कथा श्रवण कराने के बाद कथा के अन्त मे महाराज जी ने बताया कि संसार का प्राणी अगर कलयुग के घेरे से बचना चाहता है तो उसका एक ही उपाय है जब तक जीवन रहे तब तक इन कानों से भगवान की कथा सुनते रहें और इस मुख से भगवान का नाम लेते रहे। अगर प्राणी नाम लेता रहा भगवान का कथा सुनता रहा भगवान की तो कलयुग के घेरे से बचता रहेगा।इसी के साथ ही भगवताचार्य ने सुदामा चरित्र के साथ ही परिक्षित मोक्ष की कथा भी भक्तों को श्रवण कराई। आज कथा के अंतिम दिन भक्तों ने मिलकर भागवत विदाई और व्यास विदाई की। भागवत कथा को सुनने के लिए हर रोज सांढे बाबा दरबार में भक्तों की भारी संख्या में भीड उमडती रही।इस कथा के परिक्षित सुरेन्द्र यादव व उनकी पत्नी रजनी यादव रहीं। श्रीमद्भागवत कथा के साथ ही 17 जनवरी से हर रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक बृन्दावन धाम से आई श्रीराधा कृष्ण कृपा रासलीला मंडल के कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन किया गया। रासलीला मंडल के संस्थापक स्वामी अमरचंद्र जी महाराज, संचालक स्वामी उमेशचंद्र बाल व्यास के कलाकारों ने रासलीला में धूम मचा दी। रासलीला में पंडित नंद किशोर परासर (नंदू) ने श्रीकृष्ण लीला एवं भक्ती भजनों से सभी भक्तों का मन मोह लिया। श्याम जी ने कंस, सुदामा आदि की भूमिका निभाई और बडी ही सुंदर कला का मंचन किया। हास्य कलाकार अमित ने हर रात्रि हंसा हंसाकर भक्तों को आनंद प्राप्त कराया। श्री कृष्ण की भूमिका नन्हें से बालक रवि ने की और राधा की भूमिका भी एक छोटे से बालक सत्यम ने की। नन्हें नन्हें राधा और श्रीकृष्ण ने अपनी सुंदर कला से सभी भक्तों का मन मोह लिया। इसी के साथ ही सुघर, मुलायम, गोलू, शुभम ने राधा की सखियों की भूमिका निभा सभी भक्तों को सुंदर रासलीला का मंचन कराया। आज से श्रीमद् भागवत कथा और रासलीला समाप्त हो जाएगी व कल शुक्रवार को सुबह से ही सांढे बाबा दरबार में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा जो देर शाम तक चलता रहेगा। भव्य भंडारे की तैयारियां आज से ही शुरू हो गई हैं।
Prev Post