बेरोजगारी की समस्या को लेकर युवक कांग्रेस ने बेचे पकोड़े

– बीजेपी के केंद्र व राज्य सरकार के विरोध में लगाए नारे
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। लगातार बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए युवक कांग्रेस के लोगों ने चैराहे में समोसा पकोड़े बनाए और बेचने का काम किया। इस बीच युवक कांग्रेस के लोगों ने केंद्र और राज्य सरकार विरोधी जमकर नारे लगाए। इस बीच चैराहे में भारी भीड़ एकत्र रही। युवक कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि यदि बेरोजगारी की समस्या हल न की गई तो इस तरह के प्रदर्शन लगातार होते रहेंगे।
नगर के ललौली चैराहे में युवक कांग्रेस के लोगों ने देश और प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को लेकर समोसा और पकौड़े बनाएं तथा लोगों को बेचने का काम किया। इस बीच युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। तमाम लोगों ने युवक कांग्रेस के लोगों द्वारा बनाए गए। समोसे और पकौड़े खरीदे भी युवक कांग्रेसियों द्वारा समोसा और पकोड़े बनाकर तथा उन्हें बेचने को लेकर विशेष तरह से किए गए प्रदर्शन के दौरान चैराहे में काफी देर तक यातायात भी बाधित रही। मौके पर भारी भीड़ एकत्र थी। इस मौके पर युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजन तिवारी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह से झूठी साबित हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि यदि केंद्र में उनकी सरकार बनी तो दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का काम किया जाएगा लेकिन ताज्जुब की बात है कि केंद्र सरकार दो करोड़ तो दूर 2000 लोगों को भी रोजगार नहीं दे पा रही है। इसी प्रकार प्रदेश की योगी सरकार भी बेरोजगारी की समस्या हल करने में पूरी तरह से नाकाम सिद्ध हो रही है। इसी के चलते आज युवक कांग्रेस के लोगों ने सांकेतिक रूप से पकोड़े और समोसे बनाकर बेरोजगारी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में भी यह बेरोजगारी की समस्या केंद्र और राज्य सरकार द्वारा नहीं खत्म की गई तो इस तरह के प्रदर्शन युवक कांग्रेस के लोग करते रहेंगे।युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष विवेक मिश्रा ने कहा कि केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। महंगाई भी बढ़ रही है। दोनों ही समस्याओं में पूरी तरह से फेल नजर आती है। इसी के चलते बीजेपी की केंद्र और राज्य की सरकारें एनआरसी और सीएए जैसे मुद्दे को उछाल रही है। जिससे देश में स्थिति और खराब होती जा रही है। लोगों में भय का वातावरण बनता जा रहा है। इस मौके पर युवक कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अरुण तिवारी और पुजारी युवक कांग्रेस के बिंदकी विधानसभा अध्यक्ष दीपांशु गुप्ता लंबरदार, कांग्रेस नेता आकाश शुक्ला के अलावा कांग्रेस के हुसैन खान, अल्ताफ, चंदन सिंह, अकबर, रजा, श्यामू तिवारी, पंकज चैहान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.