– 45 लाभार्थियों को सौंपे प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत पत्र
न्यूज वाणी ब्यूरो/शमी घोसी
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह एवं विकास परक कार्यक्रमों की कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित गांधी मैदान में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिले की सासंद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने शिरकत की। केन्द्रीय राज्यमंत्री समेत जिलाधिकारी संजीव सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। विभिन्न विभागो कृषि, समाज कल्याण, महिला हेल्प लाईन 181, उद्यान, पशुपालन, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन, स्वतः रोजगार, बाल विकास, मत्स्य, ग्रामोद्योग की लगी प्रदर्शनी एवं बेटी, बचाआंे, बेटी पढाओं योजनान्तर्गत आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें स्लोगन एवं रंगोली प्रतियोगिता का अवलोकन किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि यह प्रदेश गौरवपूर्ण एवं ऐतिहासिक है। अपना जनपद शिक्षा के क्षेत्र में किसी से कम नही है। बेटिया शिक्षा, खेलकूद के क्षेत्र में नम्बर एक पर है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं प्रधानमंत्री का नारा बेटियों के दिल पर छा गया है। जिससे बेटिया देश, प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। उन्होने बताया कि वर्ष 1950 में प्रदेश की स्थापना हुई थी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्राचीनकाल से ही प्रदेश महापुरूषों, क्रान्तिकारियो, कवियोें, लेखको की धरती रही है। प्रदेश में केन्द्रीय विश्वविद्यालय, कृषि विश्वविद्यालय, मथुरा, कुशीनगर, ताजमहल (आगरा), झांसी का किला आदि ऐतिहासिक स्थल है। जनपद आयरन उद्योग के नाम से जाना जाता है। फतेहपुर स्वाधीनता के अग्रिम पंक्ति पर रहा। यहां स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों ने अंग्रेजो से लोहा लेते हुए फांसी के फंदे पर हसॅते-हॅसते वीरगति को प्राप्त हुए। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, द्वारा भेजी गयी एलईडी वैन से स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री के सम्बोधन का सीधा प्रसारण आम जनमानस को दिखाया गया। केन्द्रीय राज्यमंत्री समेत विधायकों एवं जिलाधिकारी द्वारा गंगा किनारे के 10 प्रधानों, 10 स्वच्छताग्रही को प्रशस्ति प्रमाण पत्र वितरित किये और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत विकास खण्ड भिटौरा के ग्राम पंचायत मलाका के 20, शहरी के 25 लाभार्थियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र तथा मिट्टी कला (टूल्स किट चाक) वितरण योजनान्तर्गत 10 कारीगरों/शिल्पियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। बेटी बचाओं बेटी पढाओं की प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर उपजिलाधिकारी प्रियंका, पीडी ए0के0 निगम, जिला समाज कल्याण अधिकारी के0एस0 मिश्र, जिला प्राबेशन अधिकारी राजेश कुमार सोनकर, विद्यालय के अध्यापक, छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।
Prev Post