*जिला जज संजीव फौजदार ने कराया सभी न्यायिक अधिकारियों को पाठन*
*अपर जिला जजों, बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने भी किये विचार व्यक्त*
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
फिरोजाबाद-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज संजीव फौजदार के द्वारा आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय फिरोजाबाद के सभागार में संविधान की प्रस्तावन पर विस्तार से चर्चा करते हुये बताया कि मूल अधिकारों की प्राप्ती कर्तव्यों के माध्यम से ही हो सकती है, प्रस्तावना संविधान की कुंजी है तथा प्रस्तावना में ही संविधान के उद्देश्यों का विस्तार से उल्लेख है। उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर संविधान की प्रस्तावना का पाठन प्रातः 11 बजे सभी न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागणों को कराया
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
अवसर पर जनपद न्यायालय के सभागार में अपर जिला जज एवं नोडल आॅफिसर महेश नौटियाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी को अपने अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों का भी ध्यान रखना चाहिये। संविधान का पूर्णतः पालन करें। प्राधिकरण के सचिव बटेश्वर कुमार द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि संविधान का मूल प्रस्तावना है। प्रस्तावना में ही संविधान के लक्ष्यों को दिया गया है, जो हमें प्राप्त करना है। प्रस्तावना में भारत की एकता, अखण्डता के बारे में दिया गया है। हमें हिंसा से किसी उद्देश्य की प्राप्ति नहीं करनी चाहिये। आंदोलन, हड़ताल इत्यादि हमारा अधिकार है, परंतु इसकी प्राप्ति हिंसा से नहीं बल्कि अहिंसा से करनी चाहिये। संविधान के मूल कर्तव्यों का पालन करें इससे हमारा राष्ट्र मजबूत होगा और उन्नति करेगा
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
अपर जिला जज सुधाकर दुबे ने कहा संविधान सबका होता है इसलिए सबको इसका सम्मान करना चाहिये। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नाहर सिंह यादव ने कहा कि जिस प्रकार हम संविधान में उल्लिखित मौलिक अधिकार की मांग करते हैं तथा हमारा दायित्व हो जाता है कि संविधान में उल्लिखित मूल कर्तव्यों का भी पालन करें। बार एसोसिएशन महासचिव सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने देशभक्ति की कविता पढ़ी। इस अवसर पर शासकीय अधिवक्ता राजीव उपाध्याय, प्रभात नगीना, वरिष्ठ अधिवक्ता अब्दुल सलाम, ज्ञान सिंह, श्रीभगवान, संतोष कुशवाहा, शिवशंकर गुप्ता एडवोकेट आदि के द्वारा भी संविधान पर अपने विचार व्यक्त किये गये। संचालन प्रभारी बटेश्वर कुमार द्वारा किया गया-रिपोर्ट सुनील कुमार पालीवाल न्यूज़ वाणी दैनिक
⛹️♂️⛹️♂️⛹️♂️⛹️♂️⛹️♂️⛹️♂️⛹️♂️⛹️♂️