नई दिल्ली, पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी और बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी दिखाई दे रहा है। ठंड ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई इलाकों में 27 जनवरी से 29 जनवरी तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के साथ ही बर्फबारी का अलर्ट है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा। जबकि पश्चिम उत्तर प्रदेश में कई हिस्सों में हलका कोहरा देखने को मिलेगा। एजेंसी ने 27 जनवरी से 29 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश व आंधी की आशंका जताई है।
उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ इलाकों 28 जनवरी को ओलावृष्टी के आसार भी हैं। राष्ट्रीय राजधानी की बात करें तो यहां बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर में मध्यम कोहरा पड़ने की संभावना है।
वहीं, घने कोहरे का असर ट्रेनों के संचालन पर पड़ रहा है। कम दृश्यता के कारण उत्तर रेलवे की लगभग 14 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।