– फतेहपुर प्रेस क्लब ने प्रधानमंत्री व गृह मंत्री को भेजा ज्ञापन
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। फतेहपुर प्रेस क्लब ने लोकतंत्र के चैथे स्तंभ पर लगातार हो रहे हमले के विरोध में प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में पत्रकारांे के उत्पीड़न सहित मारपीट की घटनाओं की निन्दा करते हुए हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग उठायी।
फतेहपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पत्रकार साथी कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रधानमंत्री व गृह मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर कहा कि हाल के वर्षों में लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ “मीडिया” पर हमले की घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है, जो देश के लोकतांत्रिक ढाँचे के दृष्टिगत एक गम्भीर विषय है। जिस पर सरकार को गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता हैं। विगत 24 जनवरी दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में समाचार संकलन के वक्त देश के वरिष्ठ पत्रकार दीपक चैरसिया पर जिस तरह का जानलेवा हमला हुआ और सम्बंधित न्यूज चैनल के कैमरामैन के साथ मारपीट की गई और उनका कैमरा भी लूट लिया गया यह अपने आप में बड़ी घटना है। जिसकी जितनी भी निन्दा की जाये कम होगी। फतेहपुर प्रेस क्लब इस घटना की कड़े शब्दों में निन्दा करता है, और फतेहपुर जनपद के पत्रकारों की तरफ से आप से पुरजोर माँग करता है कि मीडिया पर हो रहे ऐसे सुनियोजित हमलो को रोका जाये और ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये। जिससे कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके और मीडिया को समाचार संकलन के कार्य में कोई भी बाधा न पहुँचा सके। इस मौके पर तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे।
Prev Post