– बावनी इमली शहीद स्मारक में एसडीएम व चेयरमैन ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर किया नमन
– तहसील व पालिका में भी झंडारोहण कर गाया गया राष्ट्रगान
– देश की एकता अखंडता के लिए ली गई शपथ
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। 71 वां गणतंत्र दिवस नगर और क्षेत्र में परंपरागत ढंग से हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। बावन इमली शहीद स्मारक में एसडीएम और पालिका चेयरमैन ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। नगर पालिका परिषद भवन तथा तहसील परिषद तथा कोतवाली सहित विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी स्थानों में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडारोहण किया गया और राष्ट्रगान गाकर देश की आजादी के लिए अमर शहीदों द्वारा की गई कुर्बानी पर चर्चा की गई।
क्षेत्र के पारा दान गांव स्थित बामणी मिली शहीद स्मारक में पहुंचे एसडीएम प्रहलाद सिंह और नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर ने अमर शहीद जोधा सिंह अटईया समेत 52 अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि निश्चित रूप से देश की आजादी के लिए अमर शहीदों ने जो अपनी जान की कुर्बानी कि उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है इस मौके पर नगर पालिका परिषद के प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला सभासद रामजी गुप्ता वेदु गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे। गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर पालिका परिषद भवन में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर ने झंडारोहण किया इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया तथा बाद में नगर पालिका परिषद की चेयरमैन तथा अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप ने देश की एकता अखंडता पर चर्चा करते हुए नगर के विकास के लिए सभी से सहयोग करने की बात कही इस मौके पर नगर के नेहरू इंटर कॉलेज दयानंद इंटर कॉलेज सहित तमाम विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल है कार्यक्रम के बाद मिष्ठान वितरण भी किया गया उधर तहसील परिसर में एसडीएम प्रहलाद सिंह ने झंडारोहण किया और गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि निश्चित रूप से हमें देश की आजादी को बरकरार रखने के लिए काम करते रहना चाहिए कोई ऐसा काम ना करें जो हमारे देश को तोड़ने का काम करें इस मौके पर तहसीलदार गणेश सिंह नायब तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे इसी प्रकार कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदलाल सिंह ने झंडारोहण किया इस मौके पर सीनियर सब इंस्पेक्टर शहंशाह हुसैन सहित तमाम लोग मौजूद रहे उधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएचसी के अधीक्षक डॉ सुनील चैरसिया ने झंडारोहण किया और देश की आजादी पर चर्चा की गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर के अभय प्रताप डिग्री कॉलेज मां शारदा महाविद्यालय मां शारदा पब्लिक स्कूल राजकीय महिला महाविद्यालय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लंका रोड रामपाल बिटाना देवी महाविद्यालय मां तुलसी बालिका इंटर कॉलेज आरएसजी इंटर कॉलेज सहित तमाम विद्यालयों में गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल कॉलेजों में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा गणतंत्र दिवस से संबंधित तमाम सुंदर मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी गई।