टोल प्लाजा पर हो रही वसूली पर रोक लगाये जाने की मांग

न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर कानपुर की ओर जाने वाले स्थानीय वाहनों को बड़ौरी टोल प्लाजा पर स्थानीय वाहनों को छूट दिये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर युवा विकास समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा की अगुवई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर कहा कि जिले के तमाम टोल प्लाजा के आपातकालीन सीमाओं के लिए अलग से लाइन नहीं दी गयी। जिसकी वजह से एम्बुलेन्स, फायर ब्रिगेड तक को लाइन में लगना पड़ रहा है। जिले के लोगों को लोकल यानी स्थानीय होने के कारण बड़ौरी टोल प्लाजा में टैक्स से छूट मिली थी। आये दिन होने वाले विवादों व मुकदमों को देखते हुए जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पहल करते हुए लोगों को इस प्लाजा में टोल टैक्स से राहत दिलायी थी। विगत वर्ष सितम्बर के आखिरी सप्ताह से टोल कर्मियों द्वारा फिर से टोल टैक्स वसूले जाने की कोशिश से विवाद भी हुआ। लोगों को यह व्यवस्था रास नहीं आ रही है। मांग किया कि एम्बुलेन्स व आपातकालीन सेवाओं के साथ-साथ पैदल व दोपहिया वाहनों के लिए अलग लाइन बनायी जाये, स्थानीय गाड़ियों से अतिरिक्त टैक्स न वसूला जाये, दसवां मील व बड़ौरी टोल प्लाजा की दूरी 100 किलोमीटर से भी कम है जो शासन के नियमों के विरूद्ध है जिस पर उचित कार्रवाई कर स्थाई रूप से बंद किया जाये, फास्ट टैग वाले वाहनों को ज्यादा देर न रोका जाये। इस मौके पर कंचन मिश्रा, शिव सौरभ मिश्रा, विकास श्रीवास्तव एडवोकेट, महेश, टिंकू शुक्ला, सुशील कुमार, सुशील कुमार अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.