मुमताज मंसूरी/न्यूज वाणी ब्यूरो
काशीपुर/उत्तराखंड। रविवार को 71 वें गणतंत्र दिवस पर नगर सुबह 6 बजे से परंपरागत तरीके से ऐतिहासिक छोटे नीम के नीचे से प्रभात फेरी निकाली गयी। देशभक्ति गीतों और नारों के साथ महात्मा गाँधी के भजन “उठ जाग मुसाफिर भोर भई” गाते हुये मेन बाजार से होते हुए प्रभात फेरी बद्री भवन रोड से होकर रतन सिनेमा रोड डाक्टर लाइन से मोहल्ला किला से वापस छोटे नीम के नीचे सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर मेयर श्रीमती ऊषा चैधरी तथा मुख्य नगर आयुक्त बंशीधर तिवारी ने गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्मरण करते हुए आजादी के लिए उनके योगदान पर प्रकाश डाला तथा राष्ट्रगान गाया गया। तत्पश्चात मिष्ठान्न वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित महापौर श्रीमती उषा चैधरी ने सभी से अपने गणतंत्र की रक्षा करने का आवाहन किया, मुख्य नगर आयुक्त श्री बी डी तिवारी ने कहा की देश को आजाद कराने मे प्रभात फेरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही इसके द्वारा देश की आजादी का आंदोलन जन आंदोलन मे बदल गया। अंत मे समिति के सयोंजक विमल गुड़िया ने सभी को 26 जनवरी की शुभकामनायें देते हुए का आभार जताया। इस अवसर पर मेयर उषा चैधरी, मुख्य नगर आयुक्त बीडी तिवारी, समिति सयोंजक विमल गुड़िया, मुकेश मेहरोत्रा, संदीप सहगल, सरित चतुर्वेदी, महेंद्र लोहिया, अपूर्व मेहरोत्रा, विकल्प गुड़िया, डॉ दिनेश शर्मा, इकबाल अदीब, शैलेन्द्र मिश्रा, अरुण चैहान, अब्दुल सलीम, पंडित बाबूराम शर्मा, मोहम्मद मियां भारती, ब्रम्हापाल, त्रिलोक अधिकारी, तरुण लोहनी, राजू छीना, प्रसून वर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, कमल गुजराल, अलंकृत गुड़िया आदि लोग उपस्थित रहें।
Prev Post