न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सुल्तानपुर घोष थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अपराध, शस्त्र लाइसेंस, निरीक्षण, एफआईआर, भ्रमण, अवकाश आदि रजिस्टरों को देखा। सभी रजिस्टरो का रख रखाव एवं अंकन दुरुस्त पाए गए तथा साफ सफाई संतोषजनक पाई गई।
इसके उपरांत विकास खंड ऐरायां के ग्राम पंचायत सुल्तानपुर घोष में कार्यदायी संस्था पैक्सफेड द्वारा 01 करोड़ 20 लाख से निर्माणाधीन गौशाला का औचक निरीक्षण कर ठेकेदार को निर्देश दिए कि मजदूरों की संख्या बढ़ाकर निर्धारित समय 31 मार्च 2020 तक कार्य को हर हाल में पूरा कराये। उन्होंने ग्राम प्रधान गंगा प्रसाद पाल से कहा कि गौशाला से मुख्य सड़क तक खड़ंजा लगवाया जाए और गौचर की जमीन की घेराबंदी कराई जाए एवं मनरेगा से तालाब की खोदाई कराने को कहा। इस मौके पर जेई पैक्सफेड, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, एसओ सुल्तानपुर घोष, ग्राम प्रधान एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
Prev Post