– तीस लाभार्थियों को बांटे गोल्डेन कार्ड
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। पांच दिवसीय गंगा यात्रा के दूसरे दिन जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में गंगा के किनारे के विकास खंड ऐरायां के ग्राम पंचायत रतनसेनपुर, प्राथमिक विद्यालय में जन चैपाल का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा जनपद बलिया से चलकर जनपद होकर कानपुर में समाप्त होगी। यह यात्रा जनपद में 30 जनवरी को ओम घाट में आएगी। जिसका भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होने सभी लोगों को आमंत्रित भी किया। बताया कि ओम घाट पर विभिन्न विभागों के स्टाल के माध्यम शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ योजनाओ से लाभान्वित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव में गंगा के प्रति बदलाव होना चाहिए गंगा हमारी माँ है। इसको स्वच्छ रखे, कूड़ा करकट, पालीथीन, ग्राम का गंदा पानी गंगा में न जाने दे। उन्होंने कहा कि गंगा यात्रा के दौरान गंगा के किनारे बसे ग्रामीणों को कैम्प के माध्यम से गंगा को स्वच्छ रखने के लिए कार्यक्रम करने का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि 29 जनवरी को इस स्थान पर पशुपालन विभाग द्वारा कैम्प लगाकर योजनाओ की जानकारी के साथ छूटे हुए पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। शासन की मंशा है कि गंगा यात्रा के दौरान गंगा के किनारे बसे 43 ग्राम पंचायतों में सरकारी योजनाओ को कैम्प के माध्यम से जानकारी दी जाये और पात्र लाभार्थियों को योजनाओ से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत ग्रामीण्- काजल देवी, उर्मिला देवी, माया देवी आदि 30 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए गए , के दौरान जिला सूचना विभाग द्वारा शासन की योजनाओ से संबंधित प्रचार साहित्य का वितरण किया गया। उन्होंने निर्माणाधीन चबूतरा, सोकपिट गड्ढे को भी देखा और जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जन चैपाल में स्वास्थ्य विभाग और आजीविका मिशन द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओ के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी ऐरायां, जिला सूचना अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम, आशा, ऐनम, आंगनबाड़ी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
Prev Post
Next Post