न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा के प्रथम जनपद आगमन पर जनपद सीमा छिवली नदी से लेकर शहर तक जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के पश्चात सिटी क्लब में स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि संगठन द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है उसका वह बखूबी निर्वहन करेंगे। संगठन में एकता पर बल दिया जायेगा। जिससे आने वाले चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों को जिताकर पार्टी के हाथों को फिर से मजबूत किया जा सके।
मंगलवार को भाजपा के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा के प्रथम जनपद आगमन पर स्वागत जुलूस का आयोजन किया गया। जनपद सीमा छिवली नदी पर अपने जिलाध्यक्ष का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे। प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह, खागा विधायक कृष्णा पासवान, बिन्दकी विधायक करण सिंह पटेल, अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता बब्लू के अलावा बड़ी संख्या में भाजपाई एकत्र रहे। जैसे ही जिलाध्यक्ष का काफिला छिवली नदी पर पहुंचा भाजपाईयों ने जय श्रीराम के उद्घोष के बीच श्री मिश्रा को फूल-मालाओं से लाद दिया। तत्पश्चात काफिला जिले के लिए बढ़ा औंग, मुरादीपुर, मलवां, अल्लीपुर, कोराई मोड़, शहर सीमा नऊवाबाग पर भाजपाईयों ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद काफिला नऊवाबाग से डाक बंगला, वीआईपी रोड होते हुए बुलेट चैराहा पहुंचा। जहां डा0 केएन सिंह, समाजसेवी पवन कुमार द्विवेदी उर्फ सीनू की अगुवई में नवमनोनीत जिलाध्यक्ष को चांदी का मुकुट व भारी भरकम माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में अतुल द्विवेदी, अशोक ंिसह, शालू शुक्ला, रूपेश तिवारी, सुशील सिंह कछवाह, जीतू शुक्ला, रोहित सिंह, अन्नू ठाकुर, अरविन्द त्रिपाठी, गनेश कुमार, नीरज द्विवेदी, आकाश गुप्ता, मनोज शिवहरे, पंकज सिंह, प्रवीण मिश्रा शामिल रहे। इसके बाद स्वागत जुलूस शादीपुर चैराहा पहुंचा। यहां भी पहले से मौजूद भाजपाईयों ने उनका भारी-भरकम माला पहनाकर स्वागत किया। शादीपुर से पटेलनगर चैराहा, पत्थरकटा चैराहा, बिन्दकी बस स्टाप, जिला चिकित्सालय चैराहा से जीटी रोड बाकरगंज, ज्वालागंज, पीरनपुर, वर्मा चैराहा से कलक्टरगंज स्थित सिटी क्लब में जुलूस का समापन हो गया। जहां उपस्थित भाजपाईयों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि हर कार्यकर्ता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करेंगे। संगठन में एकता बेहद जरूरी है। आने वाले चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों को जिताने का काम किया जायेगा। जिससे पार्टी को मजबूती मिल सके। इस मौके पर बड़ी तादाद में भाजपाई मौजूद रहे।
Prev Post