न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। डा0 भीमराव अम्बेडकर महिला महाविद्यालय के रसायन विभाग द्वारा गंगा यात्रा के कार्यक्रमों की श्रंृखला में मंगलवार को स्वच्छता के अन्तर्गत गंगा की सफाई, प्रदूषण एवं अन्य प्रकार के समस्याओं के संदर्भ में छात्राओं ने माॅडल और चार्ट का निर्माण किया।
प्रदर्शनी का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ0 अपर्णा मिश्रा ने किया। महाविद्यालय के तमाम अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं छात्रायें इस प्रदर्शनी के दौरान मौजूद रहे। प्रदर्शनी में छात्राओं ने गंगा सफाई पर जोर देते हुए गंगा में बहाये जाने वाले कचरे, पूजा पाठ की सामग्री, एवं इण्डस्ट्रीज ईकाईयों द्वारा बहाये गये नालों की सफाई एवं उनके उन्मूलन में की जा रही कोशिशों एवं प्रयासों के बारे में विस्तार से प्राचार्य को अवगत कराया। इस कार्यक्रम के संयोजक डाॅ0 रमेश बाबू ने छात्राओं को प्रदर्शनी के दौरान किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की और छात्राओं से लगातार प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Next Post