न्यूज वाणी ब्यूरो
सीतापुर। अल्पसंख्यक मोर्चा सीतापुर द्वारा सीएए एवं एनआरसी पर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें बहुत ही भारी मात्रा में कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। जनसभा का स्थान ग्राम पैतला विधानसभा हरगांव सीतापुर था। प्रोग्राम का संचालन जिला महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा सीतापुर के समीर अहसन रिजवी द्वारा किया गया। प्रोग्राम की अध्यक्षता अवध क्षेत्र के मंत्री श्री सलमान जैदी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा व निदेशक वक्फ विकास निगम शफाअत हुसैन रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अल्पसंख्यक मोर्चा आसिफ रजा रिजवी रहे। मुख्य अतिथि ने बहुत ही स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो घुसपैठिया हैं उनको देश से बाहर जाना पड़ेगा उनकी भलाई इसी में है कि वह अपने आप से देश से बाहर चले जाएं अन्यथा उन्हें सीएए वा एनआरसी के माध्यम से देश से बाहर हर हाल में कर दिया जाएगा। विशिष्ट अतिथि ने बोला कि मुसलमान मर्दों ने जहालत की हर हदें पार कर दी है। अपने घर के बच्चों और महिलाओं को रोड पर छोड़ दिया है। जो प्रदर्शन में लगे हुए हैं अगर यह पढ़े लिखे लोग हैं तो फिर जाहिल किसको कहेंगे। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने गांव में भ्रमण भी किया जिसमें वह लाभार्थियों से मिले और जिनकी जो-जो समस्याएं हैं उन सब के बारे में सब से बात की। वार्ता करते वक्त पाया गया कि उस गांव का प्रधान विकास के नाम पर कोई कार्य नहीं कर रहा है। जबकि केंद्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व द्वारा हर योजना में बहुत ही भारी मात्रा में सभी जिलों को धन दिया जा चुका है। इस प्रकरण में मुख्य अतिथि ने संबंधित बीडीओ से बात की और उनको आदेशित किया कि जल्द से जल्द गांव की समस्याओं को सुलझाएं और लोगों की समस्याओं का समाधान करें। ग्राम स्वराज अभियान प्रभारी जुनेद आलम ने लोगों की समस्याओं को लिखा और उनसे लिखित में प्रार्थना पत्र देने को कहा। मुख्य अतिथि ने यह भी कहा कि यह सपा और कांग्रेस का दौर नहीं है या भाजपा का दौर है जिसमें हर एक कार्यकर्ता चाहे वह किसी भी पद पर हो अपने पद का दायित्व बहुत ही भली-भांति निभाता है। जिसका जीता जागता उदाहरण यह है कि उन्हें एक मुख्य अतिथि के रूप में एक गांव में भ्रमण के लिए भेजा गया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने जिला महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा सीतापुर समीर अहसन रिजवी व ग्राम स्वराज अभियान प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा जुनेद आलम को बहुत शुभकामनाएं दी। कहा अपने मोर्चे के दायित्व को इसी तरह निभाए और अल्पसंख्यक मोर्चा का बहुत बड़ा महत्व है कि सीएए और एनआरसी के संबंध में लोगों को जागरूक करें। इन्हीं शब्दों के साथ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने पदयात्रा कर प्रोग्राम को समाप्त किया। प्रोग्राम के दौरान बहुत ही भारी मात्रा में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Prev Post