न्यूज वाणी ब्यूरो
मौदहा/हमीरपुर। कस्बे के जल संस्थान में कल महिलाओं द्वारा किए गए प्रदर्शन की आग आज तहसील पहुंच गई जहां पर कस्बे के मोहल्ला कुम्हरौडा की एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने अपने हाथों में खाली घडे और बाल्टी लेकर पूरे कस्बे मे घूमते हुए तहसील पहुंच कर एसडीएम मौदहा को सम्बोधित करते हुए एक ज्ञापन तहसीलदार रामानुज शुक्ला को दिया। महिलाओं ने बताया कि हमारे मोहल्ले कुम्हरौडा मे लगभग एक साल से पानी नहीं आ रहा है। जबकि बिल बराबर आ रहा है। इसी बात को लेकर कल महिलाओं ने जलसंस्थान मौदहा मे भी हंगामा काटा था जबकि जल संस्थान ने चार दिन में समस्या का समाधान करने की बात कही थी। आज वही महिलाएं अपने हाथों में खाली घडे लेकर तहसील पहुंच गई और पानी नहीं तो बिल नहीं का नारा लगाने लगी। सबसे बड़ी बात यह है कि जब सर्दियों में पानी की समस्या इतनी विकराल है कि महिलाओं को आन्दोलन करना पड रहा है। तो गर्मियों में क्या होगा।
Next Post