न्यूज वाणी ब्यूरो
मौदहा/हमीरपुर। कस्बा स्थित प्राचीन बजरंग.बली मंदिर में विशाल बजरंग बलि महोत्सव का आयोजन आज कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हो गया। यह महोत्सव 4 फरवरी तक चलेगा कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। कार्यक्रम के तहत श्री बजरंग बली सुंदरकांड समिति से जुड़े भक्तो ने आज पुरानी गुढाही मंदी के निकट स्थित बजरंग.बली मंदिर से विशाल कलश यात्रा निकाली गई। गुढाही बाजार से गाजे-बाजे के साथ इस कलश यात्रा में एनसीसी कैडिट स्कूल के छात्र-छात्राओ के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं पीताम्बर वस्त्र धारण कर कलश के साथ निकली।यह कलश यात्रा नेशनल चैराहा मथुरा मंदिर के मार्ग से होते हुए नेशनल चैराहा से गुजरकर मलिकुआ चैराहा मार्ग तहसील मार्ग, गाँधी इंटर कॉलेज मार्ग बड़ी देवी मार्ग मराठीपुरा थाना चैराहा से गुजरा कार्यक्रम में शांति व्यवस्था के लिए कोतवाली प्रभारी राजेश चंद्र त्रिपाठी पुलिस बल के साथ व्यवस्था में जुटे रहे। कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन 1 बजे से शाम 5 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ भजनों का कार्यक्रम होगा। इसमे रामकथा वाचक देवी रिचा मिश्रा के व्याख्यान होगा।
Prev Post