जवान का वायरल वीडियो देख भावुक हुए धर्मेंद्र, बोले- ‘चरणों की मिट्टी माथे पर लगाके तुझे नमन करता हूं मां’
नई दिल्ली, धर्मेंद्र को फ़िल्मों में उनके ताकतवर किरदारों की वजह से भले ही ही-मैन माना जाता हो, मगर असल में वो काफ़ी भावुक इंसान हैं। इंटरव्यूज़ में अक्सर इसका ज़िक्र करते रहे हैं। हाल ही में इसकी मिसाल तब देखने को मिली, जब एक वीडियो को देखकर धर्मेंद्र इमोशनल हो गये। उन्होंने इस वीडियो में नज़र आ रहीं बुजुर्ग महिला को नमन किया है।
शेफाली वैद्य नाम के ट्विटर एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया। वीडियो में बच्चों की रैली का दृश्य है। सबसे आगे खड़े दो बच्चे एक बैनर थामे खड़े हैं। इस बैनर पर एक जवान की फोटो लगी है और लिखा है शहीद जवान संतोष पाटिल। एक बुजुर्ग महिला पूजा की थाली लेकर आती हैं। वो शहीद के माथे पर तिलक लगाती हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया में काफ़ी शेयर किया जा रहा है और लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो 24 जनवरी को पोस्ट किया गया था।
धर्मेंद्र ने अपने करियर में तमाम तरह की भूमिकाएं निभायी हैं। कुछ फ़िल्मों में उन्होंने सेना की वर्दी भी पहनी है। हक़ीक़त और ललकार जैसी फ़िल्मों में धर्मेंद्र ने सैना के जवान का किरदार निभाया। दोनों हिंदी सिनेमा की कल्ट फ़िल्में मानी जाती हैं। इन दिनों धर्मेंद्र फ़िल्मों से फुरसत पाकर अपना अधिकतर वक़्त फार्म हाउस पर बिताते हैं, जहां वो अपनी जड़ों के क़रीब पहुंच जाते हैं।
धर्मेंद्र अक्सर सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस और फॉलोअर्स को अपने फार्म हाउस की सैर करवाते हैं। फार्म हाउस में उगाई गयी सब्जियों और फलों के बारे में बताते हैं। धर्मेंद्र आख़िरी बार 2018 की फ़िल्म यमला पगला दीवाना फिर से में स्क्रीन पर नज़र आये थे। इस कॉमेडी फ़िल्म में सनी देओल और बॉबी देओल के साथ उन्होंने स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। फिलहाल धर्मेंद्र सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस से संवाद कायम करते हैं।