– मिशन शिक्षण संवाद की जनपदीय कार्यशाला आयोजित
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। शहर के शान्तीनगर मुहल्ला स्थित ठा0 युगराज सिंह महाविद्यालय में हाल में मिशन शिक्षण संवाद की जनपदीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। शिक्षकों द्वारा लगाये गये टीएलएम स्टालों का जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने अवलोकन कर भूरि-भूरि प्रशंसा की। डीएम ने कहा कि शिक्षक समाज के मार्गदर्शक के रूप में रहे हैं। इसलिए बदलाव में ऐसे कार्यक्रमों की और अधिक आवश्यकता है।
कार्यशाला में बताया गया कि मिशन शिक्षण संवाद एक ऐसा मंच है जो शिक्षकों को स्वयं से प्रेरित करके बेसिक शिक्षा में उत्थान के लिए अनवरत प्रयासरत रहा है। इस मंच के माध्यम से जिले के ही नहीं प्रदेश के शिक्षक भी अपने विद्यालयों में की जा रही गतिविधियों को लगातार एक दूसरे से साझा करते रहते हैं। जनपदीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी संजीव सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने शिरकत करते हुए शिक्षकों के टीएलएम स्टाल का निरीक्षण किया और भूरि-भूरि प्रशंसा की। बीएसए ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में अत्यंत कमजोर वर्ग के बच्चे आते हैं। इसलिए उनके परिवारों की कम जागरूकता के कारण शिक्षकों को और अधिक प्रयास करने होंगे। कार्यशाला के दौरान राज्य पुरस्कार से सम्मानित नीलम भदौरिया व आसिया फारूकी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जनपदीय कार्यशाला में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से उपस्थित प्रवक्तागण एवं जिला समन्वयक के साथ-साथ कई ब्लाक के खण्ड शिक्षाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यशाला में बब्लू सोनी, प्रवीण त्रिवेदी, मो0 गुफरान, धर्मेन्द्र उत्तम, मनीष, महेन्द्र, अर्चना, मीनू, सूर्य प्रकाश, प्रतिभा, गीता यादव, अम्बिका मिश्रा आदि शिक्षकों ने सहयोग दिया।