– न्याय न मिलने से दर दर भटकने को मजबूर
न्यूज वाणी ब्यूरो/राम शंकर
धाता/खागा। योगी सरकार सरकारी जमीनों में कब्जे को लेकर भले ही सख्त हो मगर कुछ अराजकतत्वों द्वारा सरकार के आदेशों की धज्जियां उडाई जा रही हैं। मामला धाता थाना क्षेत्र के बेलाई गांव का है। जहां गांव निवासी देवदत्त विश्वकर्मा ने उप जिलाधिकारी खागा को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव के व्यक्ति द्वारा आने जाने वाले 8 फुट चैडे मार्ग में शौंचालय निर्माण करवाने से 8 फुट रास्ते में सिर्फ 2 फुट रास्ता ही बचा है। जिसमें उक्त प्रकरण को लेकर उन्होने क्षेत्रीय थाने में लिखित प्रार्थना पत्र दिया। मगर उसमें भी निर्माण कार्य नहीं रुका थाने में सुनवाई न होने पर प्रार्थी ने बताया कि उक्त मामले की शिकायत समाधान दिवस में उन्होने 2-2 बार दिया। मगर उसमें भी हप्तो बीत जाने पर अभी तक मार्ग पर हुआ अवैध अतिक्रमण नहीं हटा। जिसको लेकर मार्ग से आने जाने वालें लोगों को काफी मुबीबतों का सामना करना पड़ता है। जिसमें आज हम लोग उक्त मामले में उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देने आए हैं। सुनवाई न होने से पीड़िता दर दर भटकने को मजबूर है।
Prev Post