न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। राज्य परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबधक एमएल केसरवानी ने रोडवेज की बसों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 10 बिना टिकट यात्रा कराते हुए परिचालकों से समन शुल्क वसूल किया। उन्होंने बताया कि विभिन्न मार्गो में निरीक्षण के दौरान बस नं0 यूपी 32 सीजेड 9434 आलमबाग डिपो की बस के परिचालक श्रीकृष्ण से 840 रुपए का समन शुल्क, वहीं फतेहपुर डिपो के जयकरन को 02 यात्री बिना टिकट यात्रा कराने पर 730 रुपए का समन शुल्क व फतेहपुर डिपो के परिचालक मनोज से 04 बिना टिकट यात्री मिलने पर 720 रुपए का समन शुल्क व फतेहपुर डिपो के रविशंकर को 02 बिना टिकट यात्रा करने पर 360 रुपए का समन शुल्क वसूला गया। इस तरह कुल 10 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पाए गए। जिनसें कुल 2650 रुपए का समन सुल्क वसूला गया।