न्यूज वाणी ब्यूरो
देवरी बुजुर्ग/फतेहपुर। विकास खंड अमौली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिघरुवा में लगने वाले आरोग्य स्वास्थ्य मेला की तैयारियों को लेकर तहसीलदार बिन्दकी ने जायजा लिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिघरुवा में दो फरवरी को लगने वाले आरोग्य स्वास्थ्य मेला शिविर की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को तहसीलदार बिन्दकी गणेश सिंह स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जायजा लिया। तहसीलदार ने पीएचसी डिघरूवा में आगामी 2 फरवरी को होने वाले स्वास्थ्य मेले को लेकर के ग्राम प्रधान व सचिव को सफाई व्यवस्था के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेले के लिए क्षेत्र में लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार कराया जाए। जिससे गरीब परिवारों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जा सके। इस मौके पर तहसीलदार गणेश सिंह कारागार राज्यमंत्री प्रतिनिधि कैलाश शर्मा, जितेंद्र यादव, संजय सिंह उमराव, सचिव अतुल कुमार गौड़, एसपी मिश्रा, फार्मासिस्ट विनोद उमराव मौजूद रहे।
Prev Post