न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। शहर क्षेत्र में धड़ल्ले से संचालित हो रहे अवैध नर्सिंग होम व ओवर लोड वाहनों के खिलाफ भूतपूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपते हुए आवश्यक कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
शुक्रवार को भूतपूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी की अगुवई में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपे। पहले ज्ञापन में अवैध नर्सिंग होमों का मद्दा उठाया गया। बताया गया कि शहर में लगभग डेढ़ सैकड़ा ऐसे नर्सिंग होम व अस्पताल चल रहे हैं जिनमें एक भी एमबीबीएस डाक्टर नहीं है। कानपुर के डाक्टर के नाम पर स्वयं अस्पताल चला रहे हैं। कई नर्सिंग होम में फर्जी डाक्टरों के नाम लिखे हैं। ऐसा कोई डाक्टर ही नहीं है। भोली भाली जनता को ठगने का काम किया जा रहा है। मांग किया कि सीएमओ से शहर के सभी अस्पताल/नर्सिंग होमों की लिस्ट तैयार करवाकर उनके भौतिक सत्यापन की जरूरत है। दूसरे ज्ञापन में ओवर लोड वाहनों का मुद्दा उठाते हुए कहा गया कि नऊवाबाग से राधानगर बांदा सागर रोड पर एक तो बड़े-बड़े गड्ढे हैं। जिस पर ओवर लोड ट्रक चलते हैं। ओवर लोड वाहनों के संचालन से गिट्टी टायर से टकराकर राहगीरों को घायल कर रही है। ट्रकों से उड़ने वाली धूल से सड़क किनारे रहने वाले लोगों को स्वांस लेना भी दूभर हो रहा है। जिससे टीबी व कैंसर जैसी बीमारियां जन्म ले रही हैं। मांग की गयी कि तत्काल ओवर लोड वाहनों के संचालन पर रोक लगायी जाये और सड़कों को दुरूस्त कराया जाये। इस मौके पर कर्नल आरडीएस चैहान, कृष्णा चैहान, जागृति तिवारी, तारा सिंह, प्रेम सिंह गौतम, राम सुरेश सिंह, अर्जुन सिंह, बेनी प्रसाद तिवारी, बीके सिंह, सरोज शर्मा, सुमन सिंह मौर्य, रानी गुप्ता, महेश प्रसाद बाजपेयी, रेखा पाठक आदि मौजूद रहे।