जिलाधिकारी ने ली जिला पोषण समिति की बैठक

न्यूज वाणी ब्यूरो
सीतापुर। जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पोषण अभियान से सम्बन्धित सभी योजनाओं की एक एक करके समीक्षा की एवं धीमी प्रगति वाली योजनाओं में सुधार के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कुपोषित बच्चों के लिए जनपद स्तर पर संचालित एनआरसी में उसकी क्षमता के अनुसार कुपोषित बच्चे चिन्हित कर सभी परियोजनाओं से नियमित भेजे जाएं। जिससे एनआरसी का पूरा उपयोग हो सके। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों के साथ होने वाली कन्वर्जेंस मीटिंग नियमित रूप से कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।
उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को सुपोषित घोषित गावों की जांच किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। वह 10 फरवरी से पूर्व गावों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए आख्या प्रस्तुत करें। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा द्वारा होम विजिट में पिछड़े परियोजनाओं परसेंडी, रेऊसा, रामपुर मथुरा, एलिया, पहला, पिसावां एवं कसमंडा के परियोजनाधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। इसी प्रकार टेक होम राशन में परसेंडी, रेऊसा, रामपुर मथुरा एवं ऐलिया की स्थिति खराब मिलने पर इसमें सुधार निर्देश दिए। ई-आईएलए में बिसवां, खैराबाद एवं सकरन द्वारा अच्छा कार्य करने पर प्रशंसा की एवं खराब स्थिति वाले पिसावां, रामपुर मथुरा को सुधार किये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ब्लाक कन्वर्जेंस मीटिंग प्रारूप एवं एजेण्डा तैयार कर विकास खण्डों को प्रेषित करने निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर को दिए। गत माह महमूदाबाद, कसमंडा, हरगांव, रेऊसा, परसेंडी एवं मछरेहटा में ब्लॉक कन्वर्जेंस मिटिग न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे नियमित कराते हुए मिनट्स जारी करने कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों का सुधार कराया जाना है, इसके लिए सभी परियोजनाधिकारी सम्बंधित खंड विकास अधिकारी के साथ बैठक कर कार्यों को पूर्ण कराये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए बाल विकास परियोजना अधिकारी केन्द्रवार कराये जाने वाले कार्यों को सूचीबद्ध अवश्य करा लें।जिलाधिकारी ने मातृ मृत्य दर एवं शिशु मृत्यु दर की भी विकासखण्डवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि मुख्यचिकित्साधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर इसपर प्रभावी नियंत्रण किया जाए। बैठक दौरान जिला विकास अधिकारी राकेश पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.