गंगा यात्रा के अन्तिम दिन स्कूल में हुयी जनसभा

न्यूज वाणी ब्यूरो
बिजनौर। शुक्रवार को गंगा यात्रा का अंतिम दिन रहा। बाला वाली बस स्टैंड के पास सरकारी मडावर स्कूल में एक सभा का आयोजन किया गया।
थाना मंडावर क्षेत्र के बाला वाली गांव के सरकारी. स्कूल. में गंगा यात्रा के अंतिम दिन में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसको भाजपा सरकार के सांसद राजा भारतेन्द्र ने संबोधित किया। सांसद ने कहा कि गंगा नदी को स्वच्छ बनाने के लिये सरकार को जनता के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि गंगा नदी हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है। गंगा नदी को स्वच्छ बनायें रखे ताकी हिंदुओं की आस्था बरकरार बनी रहे।
साथ ही में एनआरसी को लेकर जो पूरे देश में दंगे हो रहे है उस पर चर्चा हुई।.सांसद ने जनता को समझाया कि एनआरसी उन लोगो के लिये है जो बाहर के देशो. से आकर हमारे देश में रह रहें हैं। जिनकी हमारे देश में नागरिकता नहीं है और जिनकी नागरिकता नहीं है वे लोग नागरिकता लें। उन्होने बताया कि जो लोग सन् २०१४ के बाद हमारे देश में आये। ये नागरिकता अभियान उनके लिये है कि वो नागरिकता अपनायें उन्होने बताया कि हमारा देश में सभी जातियां सभी धर्म सब के लिये एक कानून है। मतलब सब लोग समान है। अगर वो देश के है तो उन्होने सब को बताया कि अफवाओ पर गौर न दें। सब लोग आराम से अपना कार्य करते रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.