कैनबरा । भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार को त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी तो उसे अपनी फील्डिंग में सुधार करना होगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ट्राई सीरीज के पहले ही मैच में इंग्लैंड को हराया था और इस जीत के बाद टीम के हौसले बुलंद हैं।
हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम अंकतालिका में शीर्ष पर है, जिसने शुक्रवार को इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया। भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 147 रन पर रोक दिया। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत के 42 रन की मदद से पांच विकेट से जीत दर्ज की। बल्लेबाजों में युवा शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्ज और हरमनप्रीत सभी ने रन बनाए हैं, लेकिन मध्य क्रम जूझता नजर आया। हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा था कि मुझे खुशी है कि हमारे युवा खिलाड़ी आजादी से खेल सके। हमें क्षेत्ररक्षण पर मेहनत करनी होगी।
इंग्लैंड के खिलाफ महिला टीम के गेंदबाजों को जीत में बड़ा योगदान रहा और उन्होंने इंग्लिश महिला क्रिकेट टीम को ज्यादा बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। इंग्लैंड के खिलाफ राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडेय और दिप्ती शर्मा ने दो-दो विकेट लिए थे जबकि राधा यादव को एक सफलता मिली थी।
टी-20 विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पहले मैच में इंग्लैंड से मिली हार के बाद वापसी की कोशिश में होगी। इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज नाकाम रहे और बल्लेबाजी में सिर्फ सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी चल सकीं। भारतीय टीम 2018 में त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से दोनों मैच हारी थी।
इस साल महिला टी 20 विश्व कप के नजरिए से भारत के लिए ये ट्राई सीरीज काफी अहम माना जा रहा है। इस सीरीज के जरिए टीम को अपनी ताकत व कमजोरी का पता चल सकेेगा और फिर उस पर टीम काम कर सकती है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही मजबूत टीमें हैं और इनके खिलाफ मैच खेलने से टीम इंडिया को बेहतरीन प्रैक्टिस मिलेगी।