मातृभूमि की रक्षा के लिये आज से युवकों की होगी भर्ती

– 14 दिनों तक होने वाली सेना भर्ती में 13 जनपदों के युवकों को मिलेगा मौका
– देश सेवा के जज्बे से लबरेज युवाओ का रेलवे स्टेशन व बस अड्डा पर पड़ाव, लाज हुए फुल
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। मातृभूमि की रक्षा का जज्बा रखने वाले युवाओं की इंतेजार की घड़ी समाप्त हो गईं है। देश सेवा के लिये आयोजित होने वाली सेना भर्ती जनपद में 14 दिनों तक चलेगी। जिसमे अलग-अलग तिथियों में विभिन्न जनपदों के युवाओं की मौका दिया जायेगा। 12 वीं बटालियन पीएसी में आयोजित होने वाली भर्ती की सभी तैयारिया पूरी कर की गयीं है। भर्ती के प्रथम दिन गोंडा जनपद के युवाओं को मौका दिया जायेगा। सेना भर्ती में शामिल होने के लिये युवाओं की टोली रेलवे स्टेशन बस अड्डा समेत कई जगह पड़ाव डाले हुए है। वहीं शहर के अधिकतर लाज रैन बसेरा समेत अन्य सार्वजनिक जगहों पर सेना भर्ती में शामिल होने आए हवाओं की टोलियों को देखा जा सकता है। सेना भर्ती में फिजिकल फिटनेस लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी। भर्ती होने आए युवाओं को खम्भापुर गेट से इंट्री दी जायेगी। जबकि अनफिट अभ्यर्थियों को पुलिस लाइन की ओर वाले गेट से बाहर निकलने का रास्ता तय किया गया है। सेना भर्ती में बड़ी संख्या में बाहरी युवकों के आने एव सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह जगह पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं बाहर से आने वाले लोगों को भर्ती स्थल तक रास्ता सुगमता से उपलब्ध कराने के लिये संकेतक लगाए गए है। सेना भर्ती के दौरान कानून व्यवस्था की किसी तरह की कोई समस्या न हो जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करने के साथ ही कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिये अपने निर्धारित प्वाइंट पर मुस्तैद रहने को कहा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.