– केन्द्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों को लेकर हुयी हड़ताल
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। केन्द्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ बैंक यूनियनों द्वारा घोषित की गयी हड़ताल के दूसरे दिन भी सभी बैंकों में ताले लटकते मिले। जिससे आज भी ग्राहकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बैंकों की बंदी के चलते दूसरे दिन भी करोड़ों का लेन-देन प्रभावित हुआ। सभी बैंक कर्मचारियों ने अपने-अपने बैंक परिसर में केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर जहर उगला।
बताते चलें कि केन्द्र की नीतियों के खिलाफ बैंक यूनियनों द्वारा दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की गयी थी। जिसके चलते शुक्रवार व शनिवार को दो दिनों तक बैंकों में ताले लटके रहे। हड़ताल के चलते स्टेट बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक समेत अन्य बैंकों की शाखाओं के शटर गिरे रहे। बैंक आये ग्राहकों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। बैंकों की हड़ताल के चलते करोड़ों रूपये का लेन-देन प्रभावित हो गया। सभी बैंकों की शाखाओं के कर्मचारियों ने अपने-अपने बैंक परिसर में केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जहर उगला। वहीं वेतन समझौता बैंकों के विलय एवं नई भर्तियों का न होना एवं बैंकों के बढ़ते हुए एसपीए पर सरकार की उदासीनता एवं मजदूरों के राष्ट्रीय सम्मेलन के मांग पत्र के समर्थन में हड़ताल करना बताया गया। बैंकों में हड़ताल के चलते दूसरे दिन भी करोड़ों का लेन-देन प्रभावित हुआ।
Next Post