न्यूज वाणी ब्यूरो
बिन्दकी/फतेहपुर। कुंवरपुर रोड स्थित कुंदनपुर गांव में राजकीय महिला डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर अंशु बाला के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसके प्रथम दिन छात्राओं ने महिलाओं को माहवारी के समय होने वाली बीमारी से बचने के उपाय बताएं और साथ में सेनेटरी पैड भी वितरण किए।
उन्होंने बताया कि महिलाओं को माहवारी के समय कपड़े व अन्य चीजें का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जिससे बीमारी होने का भय बना रहता है उन्होंने बताया कि साफ सफाई के साथ-साथ वह लोग ऐसे समय में सेनेटरी पैड का प्रयोग करना ज्यादा बेहतर होगा इसके बाद छात्राओं ने बताया कि अपने बच्चों को कुपोषण से बचाने हेतु उन्हें पौष्टिक आहार खिलाना चाहिए जैसे दलिया खिचड़ी दालें हरी सब्जियां अधिक से अधिक सेवन करना चाहिए और तली भुनी चीजें फास्ट फूड जंक फूड का प्रयोग कम से कम करना चाहिए। इस मौके पर छात्रा शिवानी सिंह, श्वेता, दीपिका, रोशनी, ईशा गुप्ता, स्नेहा, शीतल, निहारिका गुप्ता के साथ-साथ विद्यालय परिवार से बिंदेश्वर जय किशन, संदीप सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Next Post