फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्र्तगत जिला स्तरीय अन्र्तविभागीय समन्वयय समिति एवं जिला स्वास्थ्य समिति तथा मस्तिष्क ज्वर टीकाकरण की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी एसपी आनन्द की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि 1 वर्ष से 15 वर्ष तक के समस्त बच्चों का विशेष जेई टीकाकरण अभियान 2 अप्रैल से 16 अप्रैल 2018 तक चलाया जायेगा। उन्होने कहा कि इसे ‘‘विशेष संचारीय’’ रोग नियंत्रण पखवाड़े के रूप में सघन रूप से चलायें और पंचायत राज विभाग, शिक्षा विभाग, नगर पालिका, नगर पंचायत, कृषि विभाग एवं पशुपालन विभाग के समन्वय से सफल बनाये। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि नालियों की साफ-सफाई और प्राथमिक विद्यालयों की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करे और पखवाड़े में अपना पूरा सहयोग दें। उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि पखवाडे़ के दौरान जागरूकता रैली निकाले और शिक्षको के माध्यम से इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दें। उन्होने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि इस दौरान पूरे शहर में फागिंग कराये और नालियों की साफ सफाई कराये। उन्होने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि पशुओ का टीकाकरण कराये और उन्हे बाड़ों में रखने की व्यवस्था करायें तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सम्बन्धित विभागों की एक बैठक कर उनके समन्वय से इस कार्यक्रम को सफल बनायें तथा घर-घर जागरूकता अभियान चलायें। उन्होने सभी एमओवाईसी को निर्देशित किया कि सीएचसी, पीएचसी पर जन प्रतिनिधियों /ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर टीकाकरण के कार्यक्रम को सफल बनायें।