बिलौटा गांव में पशु आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन

न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। पशुपालन विभाग द्वारा विकास खण्ड कुरारा के गांव बिलौटा में पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य शिविर का आयोजन पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अमिताभ सचान द्वारा कराया गया। शिविर का उद्घधाटन ग्राम प्रधान बृजेंद्र सिंह के द्वारा पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व गौपूजन करके किया गया। कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर अमिताभ सचान ने बताया कि शिविर में 109 पशुपालकों में 676 पशुओं का पंजीकरण कराया गया है। उन्होंने शिविर में चिकित्सा बधियाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण को निशुल्क किया है साथ ही साथ पशुपालन की विभाग की विभागीय योजनाओं को पशुपालकों को विस्तृत रूप से रूप से बताया।
कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ एसपी सोनकर ने कृषि विज्ञान केंद्र में चल रही प्रसार गतिविधियों को विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए कहा कि इस समय केंद्र के द्वारा किसानों की आय को दोगुना करने के लिए मॉडल स्थापित किए गए हैं। किसान भाई आए हैं और केंद्र की तकनीक को लेकर अपने खेतों में उतार कर आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर सकते हैं। शिविर में उपस्थित उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह ने पशुओं में होने वाली संक्रामक बीमारियों के बारे में पशु पालकों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए। डॉ बृजेंद्र सिंह लोधी ने पशुओं में होने वाले बांझपन रोगों से बचने के उपाय बताएं। डॉ विवेक कुमार ने बकरी पालन एवं मुर्गी पालन के बारे में पशुपालकों को जानकारी दी। शिविर में पशुधन प्रसार अधिकारी विक्रम सिंह, राहुल कुमार के साथ पैरावेट, निर्भय कुमार सिंह, विजय कुमार के साथ पशुपालक ज्ञानी रामस्वरूप, संदीप, श्याम बाबू, रामकिशोर सोमवती सुमन सहित सैकड़ों पशुपालक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर एसपी सोनकर ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.