न्यूज वाणी ब्यूरो
कटरा बाजार/गोंडा। पंचायत उपचुनाव के तहत आदर्श आचार संहिता का पालन करने और भयमुक्त मतदान का वातावरण बनाने के लिए शनिवार को कटरा बाजार पुलिस ने थाना क्षेत्र के मथुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सीओ कर्नलगंज व थाना प्रभारी कटरा बाजार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला। मार्च में पुलिस वाहन, पीएससी के जवान और थाने का स्टाफ शामिल था।
कटरा बाजार क्षेत्र की ग्राम पंचायत मथुरा में कल (आज) मतदान होगा। क्षेत्राधिकारी ने शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए बूथ से 200 मीटर की लाइनिंग करवाने के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक ने गाँव की जनता से निडर होकर मतदान करने व किसी भी प्रकार के उपद्रव में शामिल न होने की अपील की। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज कृपाशंकर कनौजिया, प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार मनोज कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राघवेंद्र सिंह,उपनिरीक्षक सत्यनरायन यादव आदि मौजूद रहे।
Prev Post
Next Post