डर के साए में पढ़ रहे छोटे-छोटे बच्चे

बिजनौर/नजीबाबाद। मंडावली क्षेत्रों के पास पंचायत औरंगपुरा ग्राम सैफाबाद के प्राथमिक विद्यालय मैं बाउंड्री ना होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे खौफ के साए में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। बच्चों को गुलदार का डर हर समय सताता रहता है। मंडावली क्षेत्र के ग्राम सैफाबाद के प्राथमिक विद्यालय में कुल 31 इन बच्चों को पढ़ाने के लिए 5 शिक्षक तैनात हैं। गुलदार के डर से लगातार बच्चों की संख्या घट रही है। स्कूल में बच्चे कमा रहे हैं। क्षेत्र में गुलदार की दहशत से बच्चे सदमे में हैं। एक डर कहीं गुलदार आकर हमला न कर दे। बच्चों के अंदर बना रहता है स्कूल की कोई बाउंड्री नहीं हुई हुई है। खुले में बच्चे पढ़ते हैं इधर उधर गन्ने के खेत होने के कारण बड़े हादसे का अंदेशा बना रहता है छोटे-छोटे बच्चों में इस कदर खौफ छाया हुआ है। स्कूल में 31 बच्चे हैं। जिसमें आजकल कुल 15 बच्चे स्कूल पहुंच रहे हैं। अभिभावक इस कारण परेशान रहते हैं। कहीं हमारे बच्चे के साथ कोई हादसा घटित ना हो जाए। जब इस विषय में विद्यालय की मुख्य अध्यापिका गीता रानी से बात की गई तो उनका कहना था कई बार शिक्षा विभाग को बाउंड्री के बारे में रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। ग्राम प्रधान के कई बार कहने पर भी कोई समाधान नहीं निकला है। वहीं दूसरी ओर पंचायत के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मैं भी बाउंड्री नहीं है इस स्कूल के बच्चे भी खौफ के साए में बैठकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं इस स्कूल में कुल 32 बच्चे हैं जब यहां के मुख्य अध्यापिका सुशीला जी से बात की गई तो उनका कहना था समस्या के संबंध में विभाग को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। उधर इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी इशक लाल जी ने बताया कि स्कूल के बाउंड्री के लिए स्टीमेट बनाया जा चुका है पंचायत राज विभाग से मार्च तक स्कूल में निर्माण कार्य होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.