तांत्रिक अनुज चेतन प्रकरण में आया नया मोड़

– पीड़ित महिलाओं ने अपहरण करने का लगाया आरोप
न्यूज वाणी ब्यूरो
शाहजहाँपुर। तांत्रिक अनुज चेतन सरस्वती द्वारा पांच जिलो से पांच अलग-अलग महिलाओं को झांसा देकर शादी करना और बाद में उन पर योन उत्पीड़न का दबाव बना कर उन्हे बेचने के मामले में नया मोड़ आ गया। जिले में इंसाफ की गुहार लगा रही महिलाओं ने आज पुलिस अधिक्षक से मिलकर अपने तांत्रिक पति व देबर पर अपहरण किये जाने का आरोप लगाया तथा साथ ही उसके साथियों द्वारा ब्लेक मेल करने का भी आरोप लगाया।
हालाकि उक्त प्रकरण में जिले के निगोही थाना में पीड़ित महिलाओं की ओर से पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम के आदेश पर तांत्रिक अनुज चेतन सरस्वती व उसके भाई के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो चुका है और पुलिस भी विवेचना में लगी है। पीड़ित महिलाओं ने जिला पुलिस मुख्यालय पहुंच कर ग्रामीण पुलिस अधिक्षक अपर्णा गौतम से मिल कर अपनी अपबीती सुनाते हुऐ कहा कि आज निगोही थाना से मेडिकल कराने आ रहे थे कि हमारा अपहरण करने के लिए वहीं से हमारा पीछा किया जा रहा है और बार बार गाड़ी के आगे आकर गाड़ी रोकर हमारे बच्चो को जबरन छीनने का प्रयास किया। उन्होने बताया कि इससे पहले भी मुकदमा लिखने के बाद हम लोगो को डराया और धमकाया जा रहा है जिसमें अनेको लोग शामिल हैं। महिलाओं ने पुलिस अधिक्षक के समक्ष कई नामो का खुलासा किया और बताया कि यह सभी लोग सड़क पर मेरी गाड़ी के आगे पीछे मोटरसाइकिलो और कार द्वारा पीछा करते हुए जिला मुख्यालय तक आये हैं और सभी ने मुंह पर ठाटा बांध रखा था। पुलिस अधिक्षक अपर्णा गौतम ने पीड़ित महिलाओं को उनके साथ इंसाफ दिलाने का आश्वासन देते हुए उन्हे तत्काल मेडिकल कराने का निर्देश दिया। वहीं निगोही थाने में मुकदमे के विवेचक उपनिरिक्षक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त प्रकरण में तेजी से जांच चल रही है और आज उन्हे मेडिकल कराने के बुलाया था परन्तु वे यहाँ नही पहुंची। वहीं प्रतिवादी के आवासीय क्षेत्र से महिलाओं द्वारा उत्पात मचाने के वीडियों भी सामने आये हैं। विवेचना चल रही है और अब इस मुकदमें धारा 376 भी बढ़ाई जा चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.