न्यूज वाणी ब्यूरो
रामनगर। हल्द्वानी के एक व्यक्ति के द्वारा तहसील में प्लाॅट की रजिस्ट्री कराने से पूर्व ही उनका वाहन चालक कार व 22 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर तहसील परिसर में हड़कंप मचा गया तो वहीं पुलिस के भी उड़ गए। पुलिस ने कार व रकम लेकर फरार हुए चालक की तलाश के लिए अभियान चलाया लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली। वहीं व्यवसायी की तहरीर पर फरार कार चालक के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
शनिवार की दोपहर भोटिया पड़ाव हल्द्वानी के निवासी शोभित बंसल पुत्र सुशील बंसल अपनी पत्नी के साथ रामनगर तहसील में एक प्लाॅट की रजिस्ट्री कराने आये थे। व्यवसायी के अनुसार वह मारूति सियाज कार संख्या यूके-04डब्ल्यू/7488 से रामनगर पहुँचे थे। जो उनका ड्राइवर आगरा निवासी संतोष कुमार चला रहा था। दोपहर में जब वह अपनी पत्नी के साथ रामनगर तहसील में रजिस्ट्री कराने की कार्यवाही में जुटे थे। तभी उनका ड्राइवर कार व उसमें रखे 22 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। पता तब चला जब रजिस्ट्री कराने के लिए रूपये की जरूरत पड़ी। कार व ड्राइवर के गायब होने से हड़कंप मच गया। ड्राइवर को कई बार फोन किये लेकिन उसने फोन बंद कर दिया था। सूचना मिलते ही पुलिस में भी हड़कंप मच गया और पुलिस आनन फानन में तहसील परिसर में पहुँची। जहाँ पर पुलिस ने व्यवसायी से पूरी घटना की जानकारी ली और उसकी तलाश की लेकिन चालक का कोई पता नहीं चल सका। व्यवसायी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ धारा 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।