न्यूज वाणी ब्यूरो
लखनऊ। तेलीबाग स्थित घुसकर गांव में समाजसेवी रेनू द्विवेदी ने आयुष्मान भारत योजना का कैंप लगाकर सराहनीय कार्य किया है। प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचे इसको लेकर लखनऊ के तेलीबाग स्थित घुसकर गांव में कैंप लगाया गया सैकड़ों की तादात में घुसकर गांव के ग्रामीणों ने अपना कार्ड बनवाया और रेनू द्विवेदी समाजसेवी को धन्यवाद कहा लगातार प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा चलाई जा रही योजना से तमाम लोग वंचित हैं ऐसी जानकारी आयुष्मान भारत योजना केंद्र में रेनू द्विवेदी समाजसेवी ने दिया जिसके बाद समाजसेवी रेनू द्विवेदी के घर आयुष्मान भारत की एक टीम आई और वहां पर मौजूद तमाम ग्रामीणों का आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनाया जिससे हर ग्रामीण अपने बीमारी के समय उसे इस्तेमाल कर सकता है आयुष्मान भारत योजना का कार्ड हर एक मानव के लिए बनवाना ही महत्वपूर्ण है वहीं समाजसेवी रेने द्विवेदी ने बताया कि विगत दिनों से आयुष्मान भारत योजना का कैंप लगवाने की बात कह रही थी लेकिन किसी कारणवश आयुष्मान भारत की टीम नहीं आ सकी लेकिन आज आयुष्मान भारत योजना के तहत सैकड़ों की तादात में लोग लाभान्वित हुए।