निष्ठा प्रशिक्षण से होगा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार: शाखा प्रबंधक

न्यूज वाणी ब्यूरो
शुकुल बाजार/अमेठी। अमेठी केे अंतर्गत प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों को निष्ठा प्रशिक्षण स्थानीय राम कुमार स्मारक शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किया जा रहा है। जिसके क्रम में शनिवार को द्वितीय सत्र का समापन हुआ। इस अवसर पर बड़ौदा पूर्वी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक कृष्ण मोहन मणि तिवारी ने कहा कि इस प्रशिक्षण से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और आने वाले समय में अच्छी शिक्षा पाकर बच्चे देश के विभिन्न पदों को शोभित करते हुए विकास को गति प्रदान करेंगे।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र ने बताया कि निष्ठा के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों के 150 शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण को विधिवत प्राप्त किया प्रशिक्षण के एसआरपी शिव कुश पांडे ने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षा में सुधार नई तकनीकी एवं नई व्यवस्था की जानकारी शिक्षकों को दी गई है। जिससे शिक्षकों में आत्मविश्वास आत्मनिर्भरता एवं आत्मज्ञान के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने पर बल दिया गया है। इस अवसर पर बीआरपी विक्रमादित्य तिवारी, राहुल पांडेय, देवी शरण कनौजिया, जमील अहमद, अखिलेश कुमार सहित प्रशिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.