– जनपद को नशामुक्त बनाये जाने नारी स्मिता फाउण्डेशन ने उठायी मांग
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। नारी स्मिता फाउण्डेशन ने जनपद को नशामुक्त बनाये जाने की मांग को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें नशे के कुछ चिन्हित स्थानों को बताते हुए तत्काल अंकुश लगाये जाने की मांग की। प्रकरण को गम्भीरता से न लेने पर सड़क पर उतरकर आन्दोलन किये जाने की चेतावनी भी दी गयी।
फाउण्डेशन की सचिव स्मिता सिंह की अगुवई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर बताया कि जनपद मुख्यालय समेत ग्रामीणांचलों में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री का धंधा चरम पर है। इस अवैध कारोबार में जिम्मेदारों की भूमिका संदेह के घेरे में है। हाल ही में शान्तीनगर में हुयी घटना भी नशाखोरी की ही कहानी बयां करती है। बताया कि मुख्यालय में स्मैक, गांजा, जहरीली शराब, चरस, नशे के इंजेक्शन के केन्द्र बिन्दु पीरनपुर, राधानगर नई बस्ती, कांशीराम की तीनों कालोनियां, आवास विकास, अवंतीबाई स्थित लोधी पुरवा, दलित बस्ती गढ़ीवा, पटेलनगर सप्लाई आफिस के समीप, आबूनगर मंदिर के समीप, कबाड़ी मार्केट, एआरटीओ आफिस के पास, राधानगर मलाका फील्ड, ऐलई गांव, ज्वालागंज, बाकरगंज, राधानगर बीओबी के समीप चिन्हित स्थानों पर धंधा फल-फूल रहा है। कहा गया कि नशे के लती व्यक्तियों से महिलाएं कब तक शिकार होती रहेंगी। कब तक सहन करती हुयी जान जान देती रहेंगी। उक्त प्रकरण पर ध्यान आकर्षित करते हुए जनपद के युवाओं को इस नशाखोरी से मुक्त करायें। कहा गया कि यदि उक्त प्रकरण को गम्भीरता से नहीं लिया गया तो दस दिनों के बाद सभी सड़क पर उतरकर आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। इस मौके पर रामनारायण आचार्य, डा0 अनुराग श्रीवास्तव, अनीता वर्मा, संगीता द्विवेदी, मधु साहू, वंदना, प्रियांशु श्रीवास्तव, नीरज मिश्रा, गुरमीत सिंह, यश प्रताप सिंह, संजीव सिंह, विकास सिंह, प्रिंस सैनी, अखिलेश सिंह, शिव प्रताप सिंह, शिव भूषण सिंह, प्रदीप कुमार, प्रांशू द्विवेदी, धर्मेन्द्र सिंह, संतोष तिवारी, राधा अवस्थी, लक्ष्मी शुक्ला, डा0 शाहनवाज, आनन्द त्रिपाठी, राजेश्वर, ओमवीर, विवेक मिश्र, मो0 अशफाक, सुमित द्विवेदी आदि मौजूद रहे।