न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। 12 वीं वाहिनी पीएसी ग्राउंड में चल रही सेना भर्ती के दूसरे दिन निर्धारित जिले के युवाओं ने प्रतिभाग किया। भर्ती जिलों में उन्नाव, गोंडा, बाँदा, हमीरपुर जिले के युवाओ को एक दिन पूर्व ग्राउंड में प्रवेश देने के बाद औपचारिकता पूरी करने के पश्चात सुबह सात बजे से दौड़ आरम्भ की गयी। चारों जनपदों के 6640 पंजीकृत अभ्यर्थियों के सापेक्ष 4559 अभ्यर्थियों द्वारा सेना के जीडी टेक्निकल समेत अन्य पदों पर प्रतिभाग किया। दौड़ में उक्त जनपदों के 372 अभ्यर्थिओ को सफल घोषित किया गया। इन सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल व मेडिकल कराने के बाद सेना द्वारा आगे की प्रक्रियाओं में शामिल कराया जायेगा। वहीं भर्ती के तीसरे दिन कल (आज) उन्नाव जनपद के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। सेना भर्ती के दौरान बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के आने से कानून व्यवस्था की चुनौती को देखते हुए रेलवे स्टेशन बस अड्डे समेत शहर के चप्पे चप्पे पर शहर के सभी मार्गो पर पर्याप्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है। भर्ती में अनफिट अभ्यर्थियों के एक साथ नकलने के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए रोडवेज द्वारा अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। जबकि रेलवे द्वारा कई अन्य ट्रेनों को भी ठहराव दिया गया है। सेना भर्ती में किसी भी तरह के रैकेट एव कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालो पर नजर रखने के लिये खुफिया विभाग की टीम भी निगरानी में लगी रही। सेना भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं को खम्भापुर साइट के 12 वीं बटालियन पीएसी के गेट से रात्रि दस बजे ही इंट्री की व्यवस्था की गई है। पहली रेस के समय प्रातः सात बजे से कराई गयी। भर्ती की औपचारिकता देर शाम तक चालू रही। वही अनफिट अभ्यर्थियों को शादीपुर रेलवे क्रासिंग गेट से बाहर निकलने का रास्ता निर्धारित किया गया है। जनपद में 16 फरवरी तक चलने वाली सेना भर्ती में देश सेवा का जज्बा रखने वाले प्रदेश के 13 जिलों के युवाओ अपना भाग्य आजमाएगे।