रणजीत बच्चन के हत्यारों की गिरफ्तारी कराने की मांग

– हिन्दू महासभा ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। विगत दिनों प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिन्दीवादी नेता रणजीत बच्चन की हत्या में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र कराये जाने की मांग को लेकर अखिल भारत हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। तत्पश्चात वक्ताओं ने कहा कि आये दिन हिन्दूवादी नेताओं की हो रही हत्याएं प्रदेश सरकार की नाकामी सिद्ध कर रही हैं।
अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी की अगुवई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें कहा गया कि हिन्दू संस्कृति और हिन्दू विचारधारा से जुड़े हुए नेताओं की हत्याएं प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आये दिन हो रही हैं। 18 अक्टूबर 2019 को लखनऊ में ही दिन दहाड़े हिन्दू नेता कमलेश तिवारी की हत्या एवं दो फरवरी को हिन्दू महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ बच्चन की पुनः हत्या हो जाना प्रदेश सरकार की नाकामी व असफलता को ही दर्शा रही हैं। प्रदेश सरकार एवं स्थानीय जिला प्रशासन हिन्दू नेताओं की सुरक्षा के प्रति लापरवाह है तथा अत्यंत ही संवेदनहीन है। मुख्यमंत्री से मांग की गयी कि उत्तर प्रदेश अखिल भारत हिन्दू महासभा के पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी कराई जाये, रणजीत बच्चन के परिवार को अविलम्ब 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिलायी जाये। पूरे प्रदेश में वरिष्ठ हिन्दू समाज की विचारधारा को अग्रसर करने वाले हिन्दू नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इस मौके पर जिलाध्यक्ष वंशगोपाल, जिला महामंत्री करन सिंह पटेल, स्वामी राम आसरे आर्य, अतुल दीक्षित, संतोष नेता, शिवाकांत तिवारी, अजय कुमार शुक्ल, रंजनी सिंह, गिरजेश श्रीवास्तव, गया प्रसाद, शैलेन्द्र कुमार, रामचन्द्र, बबुली, चुन्नी देवी, रज्जू दुबे, संगीता आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.