न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर/कुरारा। कस्बा के बेरी तिराहे में पैसे के लेनदेन पर दो पक्षों में हुई मारपीट पर पुलिस ने चकोठी के प्रधानपति सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कस्बा के वार्ड नं 9 के निवासी अहमद पुत्र मेंहदी हसन ने थाने में दी तहरीर में बताया कि बेरी तिराहे पर रुई की धुनाई किये है। 2 फरवरी को शाम करीब चार बजे अपनी दुकान पर मौजूद था। तभी चकोठी गांव प्रधान प्रतिनिधि राकेश अहिरवार उनके भाई वीरू और पीरू उनका साथी राहुल उर्फ भाईजी आ गए। खेत बेचने के बाबत में लेनदेन के सम्बंध में थाना सजेती के असवार भद्र गांव निवासी रामलाल से बहस कर रहे थे खेत बिकवाने में मेरी भूमिका थी जिससे अपनी दुकान से उठकर वहां चला गया और विवाद कर रहे दोनों लोगों को शांत रहने को कहा इस पर राकेश पुत्र मोतीलाल ने गालियां देने लगा और मारपीट करने लगे। शोर सुनकर मेरा लड़का नसीम व भाई न्यामत मुझे बचाने आये तो उक्त चारों लोग उनको भी मारने लगे राकेश ने मौके पर रखी लोहे की कुर्शी नसीम के सिर पर मार दी। जिससे उसका सर फटकर खून के फब्बारे निकलने लगे सूचना पर पहुँची पुलिस ने नसीम को सीएचसी कुरारा में उपचार के लिए भेजा। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने चारो आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 308, 504, 506 दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।