न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला बदायूं में बेसिक शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने एवं बच्चों को नवाचार आधारित व नवीन तकनीक आधारित शिक्षा प्रदान करने के लिए जनपद के शिक्षक अकबर अली सहायक अध्यापक विज्ञान पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकरौली विकास खण्ड सुमेरपुर को राज्य नवाचार पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। उन्हें इस पुरस्कार को एआईपीटीएफ की राज्य स्तरीय कार्यशाला एवं सम्मान समारोह में महेश चन्द्र गुप्ता नगर विकास मंत्री के साथ विधायक बसौली (बदायु) कुशाग्र सेंगर एवं बेसिक शिक्षा विभाग निदेशालय से आदरणीय सहायक शिक्षा निदेशक अब्दुल मुबीन एवं कुमार प्रशांत जिलाधिकारी बदायूं द्वारा जनपद के नवाचारी शिक्षक अकबर अली को सम्मान प्रमाणपत्र पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर विकास मंत्री ने कहा कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा द्वारा बेसिक शिक्षा के विद्यालयों का कायाकल्प किया जा रहा है। अब सरकारी प्राथमिक विद्यालय कान्वेंट से अच्छे हो रहे हैं। इसमें प्रदेश के इन नवीन तकनीक आधारित शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है और इस तरह की नवीनतम तकनीक आधारित शिक्षा प्रदान करने के लिए पुरस्कृत किया जा रहा है। जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बधाई के पात्र हैं। जो अपने जनपद में शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए इन नवाचारी शिक्षकों को प्रोत्साहित कर रहे हैं और शासन की अपेक्षाओं को धरातल पर लागू कर रहे हैं। इस कार्यशाला व सम्मान समारोह में जनपद हमीरपुर से प्रतिभागी शिक्षक अकबर अली सहायक अध्यापक विज्ञान ने अपने द्वारा संचालित स्मार्ट क्लासेज क्यूआर शिक्षण पद्धति एवं दीक्षा एप द्वारा शिक्षण का प्रस्तुतीकरण किया और बताया कि आज बेसिक शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षक कैसे ग्रामीण क्षेत्रों में अपने निजी प्रयासों व लगनशीलता से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे छात्रों को वैज्ञानिक प्रयोग व कम्प्यूटर आधारित शिक्षा प्रदान करने के लिए तत्पर है हम सब शिक्षको ने ठाना है कि महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनन्द के दिये गये लक्ष्य कि सबसे बेहतर हो सरकारी शिक्षा को पाना है। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा निदेशक अब्दुल मुबीन ने कहा कि आज पूरे प्रदेश मे 3000 ऐसे शिक्षक है जो स्मार्ट क्लासेज अपने संसाधनों से चला कर बेसिक शिक्षा में अभिनव प्रयोग करने के लिए चिन्हित किये गये हैं। इनमे से उत्कृष्ट कार्य करने एवं बच्चों को नवाचार आधारित व नवीन तकनीक आधारित शिक्षा प्रदान करने के लिए आज राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला बदायूं में पुरस्कृत किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा मंत्री ने भी इन नवीन तकनीक आधारित शिक्षा प्रदान कर रहे शिक्षकों की तारीफ करते हुए सम्मानित करने को कहा है। विभाग लगातार इनके काम के लिए इनका उत्साहवर्धन कर रहा है। इसके लिये विभाग के निदेशालय से सम्मानित करने के लिए मै आया हूं। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने प्रदेश के सभी सम्मानित शिक्षक के साथ हमीरपुर के प्रस्तुत नवाचार की तरीफ करते हुए जनपद के जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी हमीरपुर की तारीफ की साथ ही स्मृति चिन्ह देकर अकबर अली को उनकी उपलब्धि प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया।