न्यूज वाणी ब्यूरो
मौदहा/हमीरपुर। नगर के ऐतिहासिक बडी देवी मन्दिर से लगभग दो दशक पूर्व शुरू हुयी शतचन्डी महायज्ञ की कलश यात्रा बडी धूमधाम से नगर के मीरा तालाब मराठीपुरा थाना चैराहा, नेशनल चैराह मथुरा मन्दिर जीजीआई चैराहा, पानी की टंकी मलिकुआ चैराहा, तहसील रोड, गाधी विधालय होती हुयी पुनः बडी देवी मन्दिर वापस पहुंचकर समाप्त हो गयी। इस अवसर पर कल से दोपहर मे भगवत कथा के साथ ही शाम 4 बजे के बाद रामकथा का वर्णन विद्वान महात्मा द्वारा किया जायेगा।
10 दिन तक चलने वाली इस यज्ञ के मेले मे अन्तर्जनपदीय दुकाने, झूले, खान पान की दुकाने अभी से ही सज गयी है। मेले मे कहीं तिल भर की जगह बाकी नही है। इस मेले मे हिन्दू-मुस्लिम महिलाये भारी तादाद मे गृहस्थी का समान एवं श्रंृगार सामग्री की खरीददारी के लिये बेसब्री से इन्तजार करती है।