मानसिक रोगी ने ताई व बहन पर किया हमला

– ताई ने तोड़ा दम, बहन आईसीयू में
डॉ नदीम अहमद/न्यूज वाणी ब्यूरो
नहटौर। एक नशेड़ी व मानसिक रोगी युवक ने अपनी ताई ओर चचेरी बहन पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें परिजन 108 एम्बुलेंस से सीएससी ले गए जहां चिकित्सक ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया। मेरठ ले जाते समय ताई की मौत हो गई। जबकि गम्भीर रूप से घायल बहन को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने भी मौका मुआयना किया।
नहटौर के ग्राम तालमपुर कुमरारा निवासी मोहित उर्फ काले पुत्र दिग्विजय उर्फ डिग्गी नशे का आदी है और नशे की हालत में आयेदिन लोगो को परेशान करता है। रविवारध् सोमवार की रात्रि करीब दो बजे मोहित ने अपनी माँ व भाई के साथ मारपीट करते हुए उन्हें कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद मोहित अपने ताऊ के घर पहुंचा जहां उसने बरामदे में सो रही ताई कलावती पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया। बताया जाता है कि जैसे ही अपनी मां को बचाने के लिए कलावती की पुत्री नीता आई तो आरोपी ने उसके ऊपर भी हमला कर दिया। शोर सुनकर आये ग्रामीणों को देख आरोपी भाग गया। परिजन ग्रामीणों के साथ घायलों को 108 एम्बुलेंस से सीएससी ले गए। जहां से उन्हें बिजनौर रैफर कर दिया। जहां से उन्हें मेरठ ले जाते समय कलावती की रास्ते में मोत हो गई जबकि नीता निजी चिकित्सक के यहां आईसीयू में जिंदगी मौत से लड़ रही है। वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने मौका मुआयना कर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने बताया कि आरोपी नशे के साथ साथ मनोरोगी प्रवृत्ति का व्यक्ति है।
आरोपी को पकड़ा पुलिस को सौंपा
आरोपी मोहित अपनी ताई और तहेरी बहन पर हमला करने के बाद गांव के ही चमन पुत्र मेहर सिंह पर भी हमला करने के लिए उसके सेलर पर पहुंच गया। चमन के घर पर कुत्तों ने मोहित पर हमला कर दिया। जिस पर मोहित भाग कर अपने घर पहुँच गया जहां ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
आरोपी का पिता मां काली का भक्त
आरोपी मोहित के घर काली मां पूजा की जाती थी। उसके घर मां काली की बड़ी प्रतिमा स्थापित है। बताया जाता है कि मोहित का पिता मां काली का भक्त है। जिसके पास लोग अपनी परेशानी लेकर आते थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.