रोहित दीक्षित/न्यूज वाणी ब्यूरो
लखनऊ। ग्रामीण डाक जीवन द्वारा कर्मचारी भवन मोहनलालगंज के सिसेंडी गांव में कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें 87 डाक घर के 126 कर्मचारियों ने भाग लिया। सिसेंडी गांव में आए जर्नल चीफ पोस्ट मास्टर ने कहा कि ग्रामीण डाक जीवन बीमा का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाएं। लोग नई-नई कंपनियों में पैसा फंसाकर ठगे जा रहे। डाक विभाग की बीमा पॉलिसी शासकीय है, इसमें बीमा कराने पर ग्रामीणों को उनका पैसा समय पर पूरा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत प्रत्येक बालिकाओं का खाता डाकघर में खुले, इसके लिए पालकों से सम्पर्क करें। डाकघर ऐसा विभाग है, जिसका संबंध घर-घर से होता है महामेला में 1022 नए बीमा प्रस्ताव के साथ 13 करोड़ 35 लाख का ग्रामीण डाक जीवन बीमा किया गया, साथ ही बालिका शक्ति अभियान के तहत 9 दिसम्बर से 18 जनवरी तक उपसंभाग मोहनलालगंज सिसेंडी गांव में सैकड़ों नए सुकन्या समृद्धि खाता खोले गए। जिले में इसके पूर्व कई हजार खाते सुकन्या समृद्धि योजना में खोले गए।
इनका हुआ सम्मान
मोहनलालगंज सिसेंडी पोस्ट आफिस में तैनात दीप कुमार मिश्रा का जर्नल चीफ पोस्ट मास्टर ने सम्मान किया। बालिका शक्ति अभियान में 30 से अधिक खाता खुलवाने वाले 10 कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य डाकघर मोहनलालगंज सिसेंडी के पोस्टमैन दीप कुमार मिश्रा ने कई नए खाता खोले और इनका सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि जर्नल चीफ पोस्ट मास्टर कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने मोहनलालगंज के सिसेंडी गांव में आम जनता को संबोधित करते हुए कहा है प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा चलाई जा रही सुकन्या योजना का हर गांव हर क्षेत्र में सभी को लाभ मिले यही प्रयास हमारा रहेगा इस कार्यक्रम में मौजूद मोहनलालगंज के सिसेंडी गांव के दीप कुमार मिश्रा अशोक कुमार वर्मा ग्राम प्रधान सिसेंडी दिलीप सिंह कार्यक्रम में मौजूद रहे।
Prev Post