न्यूज वाणी ब्यूरो
नूरपुर। नूरपुर के खालसा इंटर कॉलेज में एक शाम देश के शहीदो के नाम से कवि गोष्ठी व मुशायरे का आयोजन सत्य संकल्प साहित्य संस्था द्वारा आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता हाजी इरशाद अली एवं प्रधानाचार्य सुनीत प्रकाश त्यागी तथा संचालन रियाज हनफी द्वारा किया गया।
कवि गुरचरण सिंह ने देश भक्ति गीत से सभी के दिलो को जीत लिया ‘‘असंभव को करे जो संभव उसे करतार कहते हैं, जो पत्थर को भी पिंघला दे उसे प्यार कहते हैं, कटा देता है जो गर्दन वतन के वास्ते मित्रों, के भारत मां के उस बेटे को हम सरदार कहते हैं।’’ नबील मिकरानी ने कहा ‘‘जो जुल्म करें उसकी सियासत नहीं चलती, जालिम की बहुत देर तक हुकूमत नहीं चलती।’’ मेराज बिजनौरी ने पढ़ा ‘‘किसी दुआ के मुन्तजिर है असर को, किसी की दुआ के असर मुन्तजिर है।’’ नाजिम असरफ किरतपुरी ने अपनी बात कुछ यूं बयान की ‘‘जिसे दुश्मन गिरना चाहते हैं अपनी साजिशो से बहुत से लोग उस दीवार के साये में रहते हैं।’’रीता बाला रस्तोगी चाँदपुर ‘‘वतन की आन तिरंगा वतन किसान तिरंगा वतन के दिल में बसता है वतन की जान तिरंगा।’’ अशरा उल हक कासमी नूरपुर ने पढ़ा ‘‘शराब और गांजा चलें नगद लेकर मगर घर में आटा उधार आ रहा है।’’ इसके अतिरिक्त अबरार हमदम, अमीर मेरठी, सलमान जानसठ, खालिद गोहर, इरफान रतनगढ़, शालनी अग्रवाल आदि ने अपने कलाम पढ़े। इस कार्यक्रम में समाजसेवी नितिन मोहन शर्मा, अमित सिंघल चांदपुर से, वीर प्रकाश आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।