शादी से मना करने पर सिरफिरे ने कॉलेज शिक्षिका को सड़क पर पेट्रोल डालकर जलाया, हालत गंभीर

नागपुर. महाराष्ट्र के वर्धा में एक सिरफिरे ने शादी से इनकार करने पर सोमवार सुबह कॉलेज की शिक्षिका (25) को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। शिक्षिका को नागपुर स्थित ऑरेंज सिटी हॉस्पिटल रैफर किया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। शिक्षिका कॉलेज जा रही थी, तभी सड़क पर युवक ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित और आरोपी दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। घटना हिंगनाघाट के नंदोरी चौक की है।

पीड़ित अंकिता पिसुदे ने पहले खुदकुशी की भी कोशिश की थी।

पहले से फिराक में था आरोपी, स्कूटी से पेट्रोल निकाला और आग लगा दी

  1. जानकारी के मुताबिक, दरोदा गांव की रहने वाली अंकिता पिसुदे महिला कॉलेज में पढ़ाती है। वह सोमवार सुबह 7.15 बजे रोज की तरह बस से 75 किमी दूर कॉलेज जा रही थी। बस से उतरते ही वहां पहले से मौजूद आरोपी विकेश नागराले (27) अपनी स्कूटी से पेट्रोल निकालकर अंकिता के पास आया। इससे पहले कि अंकिता कुछ समझ पाती विकेश ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और वहां से भाग निकला। विकेश भी दरोदा गांव का रहने वाला है।
  2. अंकिता पिसुदे महिला कॉलेज में शिक्षिका है।अंकिता को जलता देख आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाई। इसके बाद पीड़ित को स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां से उसे नागपुर रैफर कर किया गया। अस्पताल ने बुलेटिन जारी कर बताया कि पीड़ित काफी झुलस गई है। उसके सिर, चेहरे, दाहिने हिस्से, बाएं हाथ, पीठ और गर्दन समेत 40% हिस्सा शरीर का झुलस गया। उसे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है।
  3. आरोपी पहले से शादीशुदा, युवती ने की थी खुदकुशी की कोशिश

    वर्धा के पुलिस अधीक्षक बसवराज तेली ने बताया कि आरोपी विकेश को तालघाट गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पहले से शादीशुदा है और उसका 7 महीने का एक बेटा है। आरोपी और अंकिता पहले दोस्त थे, लेकिन उसकी हरकतों के चलते दो साल पहले विकेश से दोस्ती तोड़ ली थी। वह अंकिता को घूरता था, जिसके चलते उसने पिछले साल भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी, हालांकि कोई शिकायत नहीं की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.