– पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया
आदित्य शर्मा/न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। शिक्षा से जीवन में उजाला आता है शिक्षा के बिना जीवन निश्चित रूप से अधूरा है। यह बात कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह ने खजुहा कस्बे के पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से इंसान में सोचने और तर्क करने की क्षमता का विकास होता है और इसी विकास के चलते उसके व्यक्तित्व में भी विकास होता है जिसके चलते इंसान जीवन में लगातार सफलता हासिल करता है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज एक बहुत पुराना विद्यालय है और यहां के शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है कि आज यहां पर भारी संख्या में छात्र और छात्राएं पढ़ने का काम करते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि मन को एकाग्र कर पढ़ने का काम करें निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। कहा कि बोर्ड एग्जाम पास में है इसलिए निश्चित रूप से अभिषेक कड़ी मेहनत की जरूरत है ताकि आपका जो परिणाम हो वह बहुत अच्छा हो और अच्छे परिणाम के द्वारा आप अपने गुरुजनों के साथ ही माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन करें आगे चलकर अधिकारी बने। कारागार राज्य मंत्री ने कालेज के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन करके किया। इसके बाद प्रधानाचार्य व शिक्षकों द्वारा कारागार राज्य मंत्री को फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया गया। इस मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी खासकर देश की आजादी के लिए एक बच्चे द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम को खूब सराहा गया। वहीं छात्राओं द्वारा जो कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए उनकी भी लोगों ने जमकर सराहना की। इस मौके पर पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार सरोज के अलावा शिक्षक अरविंद चैधरी, सुधीर कुमार, अशोक कुमार, नीरज दुबे, ओम प्रकाश, सिद्ध गोपाल, रमाशंकर, देव कुमार, अजय पाल, रमेश वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।