सदर तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस में आठ शिकायतों का निस्तारण

– मौके पर जाकर निस्तारण कर फरियादियों को करें सूचित-संजीव
न्यूज वाणी ब्यूरो/नैज घोसी
फतेहपुर। सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सदर तहसील के सभागार में जिलाधिकारी संजीव सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कुल. 91 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसके सापेक्ष 08 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने प्रार्थना पत्रों को नोट कर लें और सात दिन के अन्दर मौंके पर जाकर निस्तारण की कार्यवाही कर फरियादी को सूचित करें।
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में निर्देश दिये कि गुणवत्ता के साथ शासन की मंशानुरूप शिकायतकार्ता के समक्ष निस्तारण किया जाये। अधिकारीगण सुनिश्चित कर लें कि आवेदन पत्र डिफाल्टर की होने के पूर्व निस्तारण करें। जिससे रैकिंग ठीक रहें। उन्होने शिक्षा, खंड विकास कार्यालय, नगर पालिका, नगर पंचायत, नलकूप, आॅगनबाड़ी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभाग के माध्यम से गणना की जायेगी। जिसका प्रारूप भेजा जा रहा है। जिसमें कर्मचारियों पूर्ण विवरण भरकर उपजिलाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 11 से 15 फरवरी तक सभी कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जायेगी। उन्होने कहा कि किसान आसान किश्त योजना एक से 29 फरवरी तक लागू रहेगी। योजना का लाभ लेने के लिये किसान पंजीकरण कराये। बकाया मूलधन का 05 प्रतिशत अथवा न्यूनतम 1500 रूपये पंजीकृत के पश्चात निजी नलकूप उपभोक्ताओं को अधिकतम 06 किश्तो में बकाया मूल धनराशि जमा करने की सुविधा 31 दिसम्बर 2019 तक के बकाये पर सरचार्ज में छूट है। 04 किलो वाट तक के विद्युत भार के घरेलू उपभोक्ताओं के लिये पंजीकरण हेतु उक्त तिथि निहित है। पंजीकरण के पश्चात शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अधिकतम 12 किश्तो, ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतम 24 किश्तों में बकाया मूलधन राशि जमा करने की सुविधा 31 अक्टूबर 2019 तक के बकाये पर सरचार्ज में छूट है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद झा, सीओ केडी मिश्रा, तहसीलदार विदुषी सिंह, सीएमओ डा0 उमाकांत पाण्डेय के अलावा सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.