– कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरत रहा विभाग
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर जनपद में भी एलर्ट है। चाईना दौरे से लौटे जनपद के युवा में संक्रामक होने के अंदेशे को लेकर मंगलवार को जिला महामारी वैज्ञानिक डॉ अब्दुल्ला के नेतृत्व में पहुंची चिकित्सको की टीम ने छात्र की काउंसलिंग करने के साथ ही उन्हें हाइजीन मटेरियल प्रिंट करके देने के साथ ही परिवार के सदस्यों को मास्क देकर आक्रमण से बचने के तरीके बताए गए।
शहर के वर्मा चैराहा निवासी एक छात्र के दस फरवरी को चाइना से वापसी आया था। केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश को भेजी एडवाइजरी जारी कर उक्त छात्र के विषय में जानकारी भेजी गयी थी। हालांकि उस समय कोरोना वायरस का ज्यादा असर नही था लेकिन प्रदेश में कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आने के बाद सरकार एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। ऐसे में छात्र परीक्षण करने के लिये जिला महामारी वैज्ञानिक डॉ अब्दुल्ला के नेतृत्व मे गठित टीम जिसमें जिला संक्रमण प्रभारी डॉ आफाक, डब्लूएचओ की ओर से संतोष यादव आदि लोगो की टीम छात्र के आवास पहुंची। जहाँ उसके स्वास्थ सम्बन्धी जानकारी लेने के साथ ही आवश्यक निर्देशिका का चार्ट सौंपा। जिला महामारी वैज्ञानिक डॉ अब्दुल्ला में बताया कि चीन मे फैले कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार बेहद एलर्ट है। केंद्र द्वारा प्रदेश को जारी एडवाइजरी में छात्र के दस फरवरी को चाईना से आने की जानकारी भेजी गई थी। टीम द्वारा छात्र के स्वस्थ की जानकारी हासिल कर परिवार को सावधनी से अवगत कराया गया। हाइजीन मैटेरियल प्रिंट कराकर देने के साथ ही परिवार के सदस्यों समेत चार मास्क दिए गए है। साथ ही बताया कि छात्र को वापस आये हुए 24 दिन हो चुके है। बैक्टीरिया का असर 28 दिनों तक रहने के कारण चार दिनों तक विशेष निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि वायरस को लेकर एलर्ट अस्पताल प्रशासन द्वारा सदर अस्पताल मे विशेष वार्ड तैयार किया गया है। जहां संक्रमित मरीज को रखने के बाद उसके रक्त, मूत्र एव अन्य आवश्यक नमूने एकत्र कर पुणे स्थित लैब भेज दिया जायेगा।